देश में लगातार कोरोना वायरस के मामले में बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शुक्रवार को बीते 24 घंट में देश में कोरोना वायरस के 1,249 नए मामले सामने आए हैं और दो मौतें हुई हैं। देश का कुल सक्रिय केसलोड बढ़कर 7,927 हो गया है, जो कुल का 0.02 प्रतिशत है।
Published: undefined
गुजरात और कर्नाटक से कोरोना से दो मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,818 हो गई है। इसी अवधि में 925 मरीज ठीक भी हुए हैं। जिसके चलते ठीक होने वाले संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4,41,61,922 हो गई है। नतीजतन, भारत का रिकवरी रेट 98.79 प्रतिशत है।
Published: undefined
इस बीच, डेली और वीकली पॉजिटिविटिी रेट क्रमश: 1.19 प्रतिशत और 1.14 प्रतिशत रही। साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 1,05,316 टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या 92.07 करोड़ से अधिक हो गई। मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार सुबह तक, भारत ने पिछले 24 घंटों में 6,117 डोज समेत कुल 220.65 करोड़ टीके लगाए हैं।
Published: undefined
इससे पहले गुरुवार को देश में कोरोना वायरस के 1300 नए मामले सामने आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को आकंड़े जारी करते हुए बताया था कि 1,300 नए मामले सामने आने के साथ ही तीन मौतें भी हुई थीं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined