कोरोना की दूसरी लहर ने देश में कोहराम मचा दिया है। वहीं उत्तर प्रदेश में वायरस का संक्रमण बेहद तेजी से फैल रहा है। नेता, मंत्री, अफसर सब कोरोना के शिकार हो रहे हैं। वहीं सीएम योगी अब तक पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी को विजयी बनाने में लगे हुए थे, लेकिन उनके अपने राज्य यूपी में कोरोना की जीत हो रही थी। कोविड से सीएम योगी भी हार चुके हैं, वो भी कोरोना के शिकार हो गए हैं। योगी आदित्यनाथ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह वायरस यूपी में विकराल रूप ले चुका है। मंगलवार को यहां एक दिन में 18 हजार 21 नए केस रिपोर्ट हुए, जो प्रदेश में अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। 24 घंटों के दौरान यहां 85 कोविड मरीजों की मौत हो गई। राज्य में इस समय 95 हजार 980 पॉजिटिव केस हैं।
Published: 14 Apr 2021, 1:01 PM IST
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगातार खतरनाक साबित हो रही है। कई आईएएस-आईपीएस अधिकारियों को चपेट में लेने के साथ कोरोना के शिकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हो चुके हैं, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) अभिषेक कौशिक सहित कुछ अन्य अधिकारी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वहीं पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं, उन्होंने खुद ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी।
Published: 14 Apr 2021, 1:01 PM IST
कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर की चपेट में योगी सरकार के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन आ चुके हैं। टंडन ने खुद को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है। इसके साथ ही उनके सम्पर्क में आए लोगों से अपना कोविड टेस्ट कराने की अपील की है। इसकी जानकारी ट्वीट के माध्यम से देते हुए आशुतोष टंडन ने लिखा, कोरोना के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर मैंने अपनी जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। डॉक्टरों की सलाह पर मैंने स्वयं को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है। विगत दिनों मेरे सम्पर्क में आए हुए लोगों से अनुरोध है कि वे अपनी जांच करवा लें।
Published: 14 Apr 2021, 1:01 PM IST
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक निजी सचिव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी और अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला भी कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं। उनका इलाज संजय गांधी पीजीआई में चल रहा है। मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल, ओएसडी अभिषेक कौशिक, विशेष सचिव अमित सिंह सहित कुछ अन्य कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: 14 Apr 2021, 1:01 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 14 Apr 2021, 1:01 PM IST