बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब काफी तेज हो गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 4,157 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जो इस साल एक दिन में मिले मामलों में रिकार्ड है। इसके साथ ही राज्य में इस साल पहली बार सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 20 हजार को पार कर गई है। इस दौरान पंचायती राज विभाग के निदेशक समेत 14 कोरोना संक्रमितों की मौत भी दर्ज हुई है।
Published: undefined
बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के पिछले 24 घंटे में 4,157 मामले सामने आए हैं, जबकि राजधानी पटना में शनिवार को सबसे अधिक 1,205 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। इसके बाद राज्य में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 20,148 पहुंच गई है।
Published: undefined
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस दौरान 1,047 लोग कोरोना से संक्रमणमुक्त भी हुए हैं। राज्य में अब तक 2.68 लाख से अधिक लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल राज्य में रिकवरी रेट 92.50 प्रतिशत है। नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग जांच की गति को तेज करने में जुटा है। पिछले 24 घंटे के दौरान 93,523 नमूनों की जांच की गई है।
Published: undefined
मंगलवार को मिले नए मरीजों में पटना में सबसे अधिक 1,205 मामले सामने आए हैं। गया में 250, भागलपुर में 346, जहानाबाद में 175, मुजफ्फरपुर में 218, सारण में 171, सहरसा में 111, मुंगेर में 96, बेगूसराय में 93, रोहतास में 92 तथा पश्चिम चंपारण में 87 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। राज्य में अब तक 1,630 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined