अमेरिका में महामारी की शुरूआत के बाद से अब तक लगभग 85 लाख बच्चे कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। साथ ही, तीसरी लहर में अमेरिका के बच्चों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। एक नई रिपोर्ट के अनुसार से बच्चों में कोरोना के मामले महामारी की पिछली लहरों के चरम से कहीं ज्यादा है।
Published: undefined
अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (एएपी) और चिल्ड्रन हॉस्पिटल एसोसिएशन की नई रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के बच्चों में कोरोना मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश भर में 6 जनवरी तक कुल 8,471,003 बच्चे कोरोना संक्रमित थे। इसी के साथ बच्चों में पुष्ट मामलों का प्रतिशत 17.4 हो गया है।
Published: undefined
एएपी के अनुसार, 6 जनवरी तक कोरोना के 580,000 से ज्यादा बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए, जो एक सप्ताह पहले की तुलना में 78 प्रतिशत की वृद्धि है और दो सप्ताह पहले के मामले में लगभग तीन गुना वृद्धि हुई है। एएपी के अनुसार, यह लगातार 22वां सप्ताह है, जब अमेरिका में बच्चों में कोरोना के मामले 100,000 से ऊपर हैं। सितंबर के पहले सप्ताह से अब तक 34 लाख से ज्यादा बच्चों के मामले सामने आए हैं।
Published: undefined
रिपोर्ट के अनुसार, कुल रिपोर्ट किए गए अस्पतालों में बच्चों का 1.7 से 4.3 प्रतिशत और सभी कोरोना मौतों का 0 से 0.27 प्रतिशत हिस्सा है। एएपी ने रिपोर्ट में कहा कि नए रूपों से संबंधित बीमारी की गंभीरता के साथ-साथ संभावित दीर्घकालिक प्रभावों का आकलन करने के लिए ज्यादा डेटा इक्ठ्ठा करने की जरूरत है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined