राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले यानी नोएडा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जहां 224 हो गई है, वहीं शारदा अस्पताल में सोमवार देर रात एक 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद जिले में मरने वालों की संख्या 3 हो गई है। शारदा अस्पताल में जिस बुजुर्ग की मौत हुई है उसकी पत्नी भी कोरोना वायरस से संक्रमित है।
Published: undefined
नोएडा के नोडल अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने बताया, “1 मई को मृतक व्यक्ति को बुखार की शिकायत हुई थी, जिसके बाद 4 मई को उनकी जिम्स में जांच कराई गई। इसके बाद ग्रेटर नोएडा के गलगोटिया में उन्हें भर्ती कराया गया था। 8 मई को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें जिम्स में भर्ती कराया गया और सोमवार देर रात इलाज के दौरन उनकी मृत्यु हो गई।”
Published: undefined
उन्होंने बताया कि जिस शख्स की मृत्यु हुई है उनकी पत्नी पहले से ही मधुमेह की शिकार हैं। फिलहाल उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए सेक्टर 94 स्थित अंतिम निवास भेजा जा रहा हैं। फिलहाल चिकित्सकों की निगरानी में पत्नी की देखरेख की जा रही है।
Published: undefined
गौरतलब है कि नोएडा में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी आई है। बीते दिनों सीएम योगी के यहां के डीएम का तबादला करने और प्रशासन द्वारा दिल्ली की सभी सीमाओं को सील किेये जाने के बावजूद संक्रमण में कमी नहीं आई है। हालांकि अच्छी खबर ये भी है कि यहां मिले संक्रमितों में से अब तक 135 मरीज स्वस्थ हो कर अपने घर जा चुके हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined