बिहार में कोरोना वायरस की तीसरी लहर ने अब रफ्तार पकड़ ली है। रोजाना पहले से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। लेकिन सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि महामारी की तीसरी लहर राज्य में युवाओं पर कहर बनकर टूट रही है। राज्य में संक्रमित होने वालों में सबसे अधिक युवा हैं।
Published: undefined
आंकड़ों पर गौर करें तो राज्य में कोरोना के तीसरे चरण में सभी आयु वर्ग के लोग संक्रमित हो रहे हैं, लेकिन संक्रमित होने वालों में सबसे अधिक युवा हैं। बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों पर गौर करें तो राज्य में 30 से 39 वर्ष आयु वर्ग के संक्रमितों की संख्या 23.90 प्रतिशत है, जबकि 20 से 29 वर्ष आयु वर्ग के संक्रमितों की संख्या 28 प्रतिशत है।
Published: undefined
दिसंबर से लेकर अब तक राज्य में जितने लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, उनमें 40 से 49 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का प्रतिशत 15.20 है, जबकि 50 से 59 वर्ष के आयु वर्ग के 12.50 प्रतिशत लोग संक्रमित हुए हैं। राज्य में 60 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र के संक्रमित होने वाले मात्र 8.60 प्रतिशत हैं। संक्रमित होने वालों में बच्चों की संख्या सबसे कम है। तीसरे चरण में 0 से 9 वर्ष के 1.9 प्रतिशत लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 10 से 19 आयु वर्ग के 10 प्रतिशत लोग संक्रमित हुए हैं।
Published: undefined
गौरतलब है कि राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य भर में पिछले 24 घंटे में 5,908 नए मामले मिले हैं, जिससे सक्रिय मरीजों की संख्या 25,051 हो गई है। राज्य में सबसे अधिक 2,202 नए मरीज पटना में मिले, जबकि बेगूसराय में 162, भागलपुर में 210, भोजपुर में 107, दरभंगा में 232, गया में 160, जमुई में 180, जहानाबाद में 132, मधुबनी में 133, मुंगेर में 154, मुजफ्फरपुर 264, नालंदा में 127, सहरसा में 114, समस्तीपुर में 249 तथा सारण में 122 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।
Published: undefined
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 1,88,133 सैंपलो की जांच की गई। इस दौरान राज्य में 5 संक्रमितों की मौत हो गई जबकि 1,790 संक्रमित संक्रमणमुक्त भी हुए हैं। राज्य में संक्रमण के ये आंकड़े काफी चौंकाने वाले और डराने वाले भी हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined