दिल्ली सरकार ने कोरना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए राजधानी के कई इलाकों को पूरी तरह सील करने का ऐलान किया है। इन इलाकों में कोविड-19 संक्रमण के मामले सामने आने के बाद ऐसा किया गया है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि सदर इलाके में कोरोना वायरस के कई पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद ऐसा फैसला लिया गया है।उन्होंने कहा कि दिल्ली में कुल 20 हॉटस्पॉट इलाकों को चिन्हित किया गया है। इन्हें पूरी तरह सील कर दिया जाएगा। इन इलाकों में किसी भी व्यक्ति को आने-जाने की अनुमति नहीं होगी।
Published: undefined
जिन इलाकों को सील करने का फैसला हुआ है उनकी पूरी सूची यहां नीचे दी गई है:
Published: undefined
इसके साथ ही अब दिल्ली में अब किसी को भी बिना फेस मास्क पहने निकलने की अनुमति नहीं है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट किया कि चेहरे पर मास्क पहनने से कोरोना वायरस के रोकथाम में थोड़ी मदद हो सकती है। इसलिए सरकार ने यह तय किया है कि दिल्ली में घर से बाहर निकलने वाले हर व्यक्ति के लिए मास्क पहनने आनिवार्य होगा। लोग कपड़े का मास्क भी पहन सकते हैं।
Published: undefined
इससे पहले बुधवार दोपहर में ही पूर्वी दिल्ली जिला प्रशासन ने आठ इलाकों को सील करने का ऐलान कर दिया था। एक बुजुर्ग की मौत के बाद प्रशासन ने यह कदम उठाया है। पूर्वी दिल्ली इलाके में जहां-जहां कोरोना पॉजिटिव लोग मिल रहे हैं। उन इलाकों को प्रशासन कंटेनमेंट कर रहा है। ऐसे में अब तक पूर्वी जिले में छह हजार लोगों को घरों में क्वारंटीन कर दिया गया है। पूर्व जिला जिलाधिकारी अरुण कुमार मिश्रा के मुताबिक, शुक्रवार को पूर्वी दिल्ली इलाके में बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई थी।
इस बीच दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 93 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। इसके साथ ही दिल्ली में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 669 हो गई है। अब तक 9 मौतें हुई हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined