हालात

कोरोना, चीन से विवाद और GDP पर मोदी सरकार ने संस्थागत झूठ फैलाया, देश को चुकानी होगी कीमत: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना वायरस, चीन से चल रहे विवाद और अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया है कोरोना हो या जीडीपी या चीनी घुसपैठ बीजेपी ने झूठ को संस्थागत तौर पर फैलाया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया गया कि सत्तारूढ़ पार्टी ने ‘संस्थागत झूठ’ बोले हैं, जिसकी ‘भारत को कीमत चुकानी पड़ेगी’। कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, "बीजेपी ने तीन मामलों को लेकर झूठ को संस्थागत रूप दिया है।

1. Covid19 टेस्ट पर बाधाएं लगायीं और मृतकों की संख्या गलत बतायी।

2. GDP के लिए एक नई गणना पद्धति लागू की।

3. चीनी आक्रमण पर पर्दा डालने के लिए मीडिया को डराया।”

Published: 19 Jul 2020, 1:31 PM IST

राहुल गांधी ने आगे कहा कि ये भ्रम जल्द ही टूट जाएगा और देश को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी।

इससे पहले उन्होंने सरकार को चेतावनी दी थी कि 10 अगस्त तक भारत कोरोना वायरस मामलों में दो मिलियन यानि कि 20 लाख का आंकड़ा पार कर जाएगा। उन्होंने 10 लाख मामले दर्ज होने को लेकर सरकार को उचित कदम उठाने की सलाह भी दी थी।

Published: 19 Jul 2020, 1:31 PM IST

शनिवार को राहुल गांधी ने पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ एलएसी पर हुए हिंसक संघर्ष पर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि सरकार की कायराना हरकतों की वजह से भारत को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें: देश में 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड करीब 39 हजार नए केस, 543 की मौत, कुल संक्रमित 1077618, अब तक 26816 मौतें

यूपी: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, बस और कार की टक्कर में 5 लोगों की मौत, 18 से ज्यादा घायल

Published: 19 Jul 2020, 1:31 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 19 Jul 2020, 1:31 PM IST