हालात

कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की साजिश! ट्रैक पर रखा था गैस सिलेंडर, बड़ा हादसा टला

दुर्घटनास्थल से एलपीजी सिलेंडर के पास से पेट्रोल की बोतल और माचिस भी मिला है। आरपीएफ और जीआरपी पूरे मामले की जांच में जुटी है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

कानपुर में रविवार देर शाम एक बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते बचा है। जहां अनवरगंज-कासगंज रेलवे रूट रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर रखे जाने की खबर सामने आई है। इस ट्रैक पर कालिंदी एक्सप्रेस जा रही थी। लेकिन ट्रेन की स्पीड ज्यादा होने की वजह से ट्रेन को रोकते-रोकते वह सिलेंडर से टकरा गई। इस टक्कर की जोरदार आवाज सुनाई दी। इस घटना को लेकर साजिश की आशंका जताई जा रही है। आरपीएफ ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, दुर्घटनास्थल से एलपीजी सिलेंडर के पास से पेट्रोल की बोतल और माचिस भी मिला है। बताया जा रहा है कालिंदी एक्सप्रेस का इंजन ट्रैक पर रखे एलपीजी सिलेंडर से टकरा गया। सिलेंडर रेल इंजन से टकराने के बाद उछलकर दूर जा गिरा और फटने से बच गया। सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए।

Published: undefined

आरपीएफ और जीआरपी पूरे मामले की जांच में जुटी है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच टीम साक्ष्य जुटा रही है। रविवार (8 सितंबर) शाम से रात 8:30 बजे तक मौके पर सक्रिय फोन नंबरों को ट्रेस किया जा रहा है।

बता दें कि पिछले महीने 17 अगस्त को उत्तर प्रदेश के कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इसकी पुष्टि रेलवे बोर्ड ने की थी। हादसा 17 अगस्त की देर रात 2:30 बजे कानपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ था। तब वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस (19168) गोविंदपुरी के पास पटरी से उतर गई थी। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था।

Published: undefined

रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया था, "लोको पायलट के अनुसार, इंजन के कैटल गार्ड (अगले हिस्से) पर एक पत्थर गिर गया, जिसके कारण वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर पलट गया।"

पुलिस अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया था कि ट्रेन के पटरी से उतरने की सूचना मिलने के बाद पांच दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था। यह ट्रेन वाराणसी से साबरमती जा रही थी। कानपुर में इस ट्रेन के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए थे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined