मोदी सरकार के विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ दो महीने से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हजारों किसान कल गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी दिल्ली में किसान ट्रैक्टर परेड निकालेंगे। आंदोलन कर रहे किसानोंं के साथ एकजुटता दिखाने के लिए कांग्रेस दिल्ली में रैली मार्ग पर जगह-जगह किसानों की ट्रैक्टर रैली का स्वागत करेगी।
Published: undefined
कांग्रेस की ओर से पार्टी कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न प्वाइंट्स पर किसानों की रैली का स्वागत करने के लिए कहा गया है। कांग्रेस ने कहा है कि अगर वर्तमान रूप में इन तीनों कृषि कानूनों को लागू कर दिया जाता है, तो कृषि क्षेत्र पर कुछ चुनिंदा कॉर्पोरेट कंपनियों का कब्जा हो जाएगा, जो बीजेपी का समर्थन कर रही हैं। और इस तरह देश के किसान चंद पूंजीपतियों के अधीन होकर रह जाएंगे।
Published: undefined
दिल्ली कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा, "किसान पिछले 61 दिनों से किसान विरोधी कानूनों को निरस्त करने की मांग करते हुए हाड़ कंपाने वाली ठंड में दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले ही इस गलाने वाली ठंड के कारण आंदोलन में 100 से ज्यादा किसान शहीद हो चुके हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से किसानों की ट्रैक्टर रैली का स्वागत करूंगा।"
Published: undefined
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार किसानों की दुर्दशा से बेखबर दिख रही है। चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि सरकार को इन किसान और कृषि विरोधी कानूनों को वापस लेना ही होगा। कांग्रेस कदम दर कदम देश के किसानों के साथ खड़ी है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined