दिल्ली में एक तरफ कांग्रेस को केंद्र सरकार के खिलाफ रैली करने की अनुमति नहीं मिली तो वहीं दिल्ली कांग्रेस महंगाई के खिलाफ संसद का घेराव करने के प्रयास में लगी हुई है। कांग्रेस कार्यकर्ता मंगलवार की सुबह संसद की ओर कूच करेंगे। घेराव को लेकर पहले दिल्ली के जंतर-मंतर पर कांग्रेस कार्यकर्ता इकट्ठे होंगे और उसके बाद संसद की ओर कूच करेंगे। हालांकि महंगाई के अलावा महिला सुरक्षा, किसान, दिल्ली में शराब नीति आदि मुद्दे इस घेराव में उठाने का प्रयास करेगी।
Published: undefined
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी इस घेराव का नेतृत्व करेंगे, वहीं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता भी इस घेराव में आ सकते हैं। दिल्ली कांग्रेस के मुताबिक, बीजेपी, उपराज्यपाल और दिल्ली के मुख्यमंत्री की तानाशाही एवं कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ दिल्ली कांग्रेस यह घेराव करेगी।
हालांकि सदन का शीतकालीन सत्र चलने के कारण संसद के चारों ओर सुरक्षा का कड़ा पहरा बना हुआ है। सत्र 23 दिसंबर तक चलेगा। बिना पहचानपत्र के किसी भी व्यक्ति को संसद की ओर जाने की इजाजत नहीं है।
Published: undefined
वहीं दिल्ली पुलिस कर्मियों को भी बड़ी संख्या में तैनात किया गया है। ऐसे में दिल्ली पुलिस पूरा प्रयास करेगी कि किसी को भी संसद की ओर कूच करने न दिया जाए।
राजधानी में इससे पहले, केंद्र सरकार के विरोध में कांग्रेस की रैली की योजना पर दिल्ली पुलिस ने पानी फेर दिया था। पार्टी यह रैली अब 12 दिसंबर को जयपुर में करने जा रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined