कांग्रेस वकीलों की सहायता से त्वरित प्रतिक्रिया दल गठित करने पर विचार कर रही है, जिसका विशेष ध्यान ऑनलाइन फर्जी खबरों और गलत सूचनाओं की समस्या से निपटने पर होगा।अभिषेक सिंघवी की अध्यक्षता में कांग्रेस के विधि, मानवाधिकार और आरटीआई विभाग की रविवार को दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में हुई बैठक में फर्जी खबरों की समस्या पर ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लिया गया।
Published: undefined
बैठक के बाद अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, “हम उत्साहित हैं और हमारी बैठक बहुत ही उपयोगी और व्यापक रही। पिछले पांच वर्षों में निर्वाचन आयोग (ईसी) से संबंधित और गैर संबंधित दोनों तरह की कई शिकायतों का निपटारा किया गया है। हम विशेष रूप से सोशल मीडिया में विभाग की भूमिका पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं, जहां फर्जी खबरें बहुत अधिक होती हैं।”
Published: undefined
उन्होंने कहा कि हम त्वरित प्रतिक्रिया दल बनाने जा रहे हैं। हम कई अन्य संगठित संरचनात्मक सुधारों की बात कर रहे हैं। जिला स्तर तक विकेन्द्रीकरण एक बहुत बड़ा लक्ष्य है। सिंघवी ने कहा कि विभाग आगामी विधानसभा चुनावों से संबंधित मुद्दों पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined