हालात

कांग्रेस ने यूपी में फूंका चुनावी बिगुल, 'प्रतिज्ञा यात्रा' निकालकर उजागर की जाएंगी योगी सरकार की नाकामियां

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों का कांग्रेस ने बिगुल फूंक दिया है। कांग्रेस ने तय किया है कि आने वाले दिनों में प्रदेश भर में प्रतिज्ञा यात्रा निकालकर कांग्रेस के वचन निभाने और बीजेपी सरकार की नाकामियों को लोगों के सामेन रखा जाएगा।

फोटो : @INCUttarPradesh
फोटो : @INCUttarPradesh 

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है। कांग्रेस ने तय किया है कि विधानसभा चुनाव के क्रम में पार्टी पूरे राज्य में 'हम वचन निभाएंगे' नाम से 'कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा' निकालेगी। इस यात्रा से पार्टी जहां उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार की वादाखिलाफी को उजागर करेगी वहीं 2022 के लिए कांग्रेस को विकल्प के तौर पर सामने रखेगी। शुक्रवार को लखनऊ में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ हुई पार्टी नेताओं की बैठक में यह रणनीति तय की गई। कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा करीब 12 हजार किलोमीटर का सफर तय करेगी और बड़ी ग्राम पंचायतों और कस्बों से होकर गुजरेगी।

ध्यान रहे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश दौरे पर हैं। शुक्रवार को उनकी मौजूदगी में लखनऊ में कांग्रेस मुख्यालय पर पार्टी की बैठक हुई जिसमें आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया।

पार्टी के एक नेता ने बताया कि इस प्रतिज्ञा यात्रा के दौरान लोगों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की नाकामियों से अवगत कराया जाएगा। लोगों को बताया जाएगा कि किस तरह महंगाई, गरीबों की स्वास्थ्य सेवाओं, बढ़ती बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और राज्य में दिनोंदिन बढ़ते अपराध से साफ है कि योगी सरकार अपने वादों को पूरा करने में नाकाम रही है।

Published: undefined

कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने बताया कि यूपी प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर पार्टी और उससे जुड़े संगठन हर स्तर पर खुद को मजबूत बनाने में जुटे हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पार्टी अपने चुनावी अभियान के तहत 'कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा हम वचन निभायेंगें' नाम से 12 हजार किलोमीटर की यात्रा प्रदेश के तमाम बड़े शहरों, कस्बों और गांवो से होकर गुजरेगी। उन्होंने बताया कि यह निर्णय यूपी प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की मौजूदगी में पार्टी की सलाहाकार और रणनीति कमेटी ने लिया। कमेटी की बैठक में आने वाले विाानसभा से जुड़े चुनाव अभियानों और कार्यक्रमों पर गहन मंथन किया गया।

Published: undefined

यात्रा के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा और रूट निर्धारण को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत सलाहकार एवं रणनीति कमेटी के सदस्यों के साथ प्रियंका ने व्यापक विचार विमर्श किया। राष्ट्रीय महासचिव ने बैठक में उत्तर प्रदेश कांग्रेस चुनाव समन्वय समिति के सदस्यों के साथ क्षेत्रवार चुनावी रणनीति को लेकर तमाम बिदुओं पर चर्चा की। साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए संभावित प्रत्याशियों, चुनाव प्रबंधन, प्रचार अभियान कार्यक्रमों को लेकर सदस्यों से राय मांगी।

Published: undefined

बैठक में क्षेत्रवार समीक्षा के दौरान पूर्वाचल, बुंदेलखंड, मध्य यूपी और आगरा क्षेत्र से संबंधित प्रभारियों, प्रदेश उपाध्यक्षों, प्रदेश महासचिवों, प्रदेश सचिवों, जिला और शहर अध्यक्षों से संगठन सृजन पर लिखित रिपोर्ट मांगी गयी। प्रियंका ने यूपी की 58 हजार ग्राम सभाओं में इस माह के अंत तक कांग्रेस के ग्राम सभा अध्यक्ष और उनकी कमेटियों के गठन के अनिवार्यता को लेकर सख्त निर्देश दिया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined