राजधानी दिल्ली में तेजी से अपने पैर पसार रहे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। हालात को लेकर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार की ध्वस्त स्वास्थ्य व्यवस्था को दिल्ली के लोग पूरे कोविड काल में अच्छी तरह देख चुके हैं और अब मानसून में डेंगू, मलेरिया सहित रहस्यमयी बुखार से सीएम सहित स्वास्थ्य मंत्री पूरी तरह बेखबर हैं।
Published: undefined
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पिछले कई दिनों से निकटवर्ती राज्यों में बच्चों में रहस्यमयी बुखार तेजी से फैल रहा है और दिल्ली में भी रहस्यमयी बुखार के कई मामले सामने आ चुके हैं। कोविड काल के चलते विशेषज्ञों के अनुसार रहस्यमयी बुखार का टेस्ट कराने के बाद डेंगू मलेरिया दोनों टेस्ट पाजिटिव आ रहे हैं, ऐसी चितांजनक स्थिति में दिल्ली सरकार असंवेदनशील है।
Published: undefined
अनिल कुमार के मुताबिक दिल्ली सरकार के चाचा नेहरु अस्पताल में रहस्यमयी बुखार के हर दिन अत्यधिक मामले ओपीडी में आ रहे हैं और दिल्ली के सामान्य अस्पतालों की ओपीडी में 25 प्रतिशत बच्चों में वायरल बुखार के मामले सामने आ रहे हैं और बड़ी संख्या में वायरल बुखार के कारण बच्चोंं को भर्ती कराए जाने के कारण आईसीयू बेड पूरी तरह भरे हुए हैं।
Published: undefined
दरअसल सोमवार को जारी हुई निगम की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल दिल्ली में अब तक 158 मामले डेंगू के सामने आए हैं। साथ ही मलेरिया और चिकनगुनिया के 68 और 40 मामले दर्ज हुए हैं। हालांकि, दिल्ली में डेंगू से अब तक किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं, रिपोर्ट में सितंबर महीने के आकंड़े दर्शाते हैं कि इस साल सितंबर महीने के दौरान ही दिल्ली में डेंगू के 34 मामले सामने आ चुके हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार ने आगे कहा कि कोविड काल में रहस्यमयी बुखार, डेंगू, मलेरिया और जल से उत्पन्न बीमारियों का बढ़ना दिल्ली के लिए खतरनाक साबित हो सकता है, जबकि दिल्ली की केजरीवाल सरकार और बीजेपी शासित दिल्ली नगर निगम दिल्ली की हालत को सुधारने के लिए काम नहीं कर रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined