कांग्रेस ने मंगलवार को राज्यसभा में विपक्ष के नेता के साथ विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के ठीक 11 दिन बाद ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को जमकर घेरा। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार में एकमात्र सस्ती चीजें 'सांप्रदायिकता और नफरत' हैं।
Published: undefined
देश में एलपीजी की कीमतों में जहां 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है, वहीं पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। खड़गे ने ट्विटर पर कहा, "पीएम मोदी जी को देश के अधिकांश हिस्सों में 1,000 रुपये प्रति एलपीजी सिलेंडर का 'लक्ष्य' हासिल करने के लिए बधाई। अब पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी दैनिक 'विकास' होगा। एकमात्र किफायती मोदी सरकार के तहत चीजें सांप्रदायिकता और नफरत हैं। बाकी सब कुछ महंगा है।"
Published: undefined
वहीं, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, "वे बस चुनाव खत्म होने का इंतजार कर रहे थे।' इस बीच, राज्यसभा में कांग्रेस सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने बढ़ोतरी पर चर्चा के लिए सदन में निलंबन नोटिस दिया है। उन्होंने कहा, "खाना पकाने की गैस, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में निरंतर वृद्धि पर चर्चा करने के लिए 22/3/22 के लिए नियम 267 के तहत व्यापार/ नोटिस का निलंबन।" टीएमसी सांसद डोला सेन ने भी उच्च सदन में इस मुद्दे पर निलंबन नोटिस दिया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined