हालात

BHU छात्रा के लिए न्याय की मांग को लेकर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, पूछा- आरोपियों के घर पर बुलडोजर कब चलेगा

उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने आईआईटी बीएचयू की छात्रा से गैंगरेप के खिलाफ मंगलवार को वाराणसी में बीजेपी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। यूपी कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने सरकार से पूछा कि आरोपी तीनों बीजेपी पदाधिकारियों के घरों पर बुलडोजर कब चलाया जाएगा।

BHU छात्रा के लिए न्याय की मांग को लेकर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन
BHU छात्रा के लिए न्याय की मांग को लेकर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन फोटोः @INCUttarPradesh

उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने आईआईटी बीएचयू की छात्रा से गैंगरेप के खिलाफ मंगलवार को वाराणसी में बीजेपी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने छात्रा के लिए न्याय और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सोमवार को आईआईटी बीएचयू कथित दुष्कर्म के विरोध में प्रदर्शन का ऐलान किया था। अजय राय ने यूपी सरकार से पूछा कि गैंगरेप के आरोपी तीनों बीजेपी पदाधिकारियों के घरों पर बुलडोजर कब चलाया जाएगा।

Published: undefined

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों और पुलिसकर्मियों की झड़प भी हो गई। मंगलवार को पीएम ऑफिस का घेराव करने जा रहे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने 5 जगहों पर बैरिकेडिंग की थी। मगर कांग्रेसियों ने पहली बैरिकेडिंग तोड़ दी। इसके बाद पुलिस ने उनकी घेराबंदी कर दी। पुलिस ने उन्हें करीब 200 मीटर पहले गोदौलिया चौराहा के पास रोक लिया। इसके बाद कांग्रेस नेता सड़क पर ही बैठ गए।

Published: undefined

इस दौरान पुलिस अफसरों से कांग्रेस पदाधिकारियों की तीखी नोक-झोंक हुई। पुलिसकर्मियों और कांग्रेसियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। सड़क पर बैठकर कांग्रेसियों ने 'रघुपति राघव राजा राम' की स्तुति शुरू कर दी। अजय राय ने यूपी सरकार से पूछा, "आरोपी तीनों बीजेपी पदाधिकारियों के घरों पर बुलडोजर कब चलाया जाएगा।"

Published: undefined

बता दें कि आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस लगभग दो महीने बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सकी है। वाराणसी के कुणाल पांडेय, सक्षम सिंह और आनंद उर्फ अभिषेक चौहान को शनिवार रात को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। तीनों बीजेपी से जुड़े थे और बीजेपी आईटी सेल के पदाधिकारी थे। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल बुलेट भी बरामद की है।

Published: undefined

डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि पर्याप्त सबूतों के साथ तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मोटरसाइकिल किसी संतोष नाम के व्यक्ति की है, लेकिन कुणाल उसका इस्तेमाल करता था। तीनों बीजेपी नेताओं के खिलाफ लंका थाने की पुलिस एक सप्ताह में अदालत में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है।

पुलिस का दावा है कि तीनों के खिलाफ सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य माध्यमों से इतने पर्याप्त वैज्ञानिक साक्ष्य हैं कि उन्हें अदालत से कठोर सजा मिलेगी। वहीं, भाजपा आईटी सेल के तीनों पदाधिकारियों के खिलाफ पार्टी आंतरिक जांच कराएगी। मामले में पार्टी के स्थानीय नेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया