हालात

बीजेपी-जेडीयू राज में अब ‘दुर्गा पूजा’ भी बना अपराध, ‘पाप और श्राप’ की भागी अधर्मी नीतीश सरकार: कांग्रेस

बिहार के मुंगेर में दुर्गा विसर्जन करने वालों पर पुलिस लाठीचार्ज और कथित फायरिंग की कांग्रेस ने कड़ी आलोचना की है। कांग्रेस ने कहा है कि आखिर इस गोलीकांड पर पीएम से लेकर सारे मंत्री तक चुप क्यों हैं?

फोटो @INCBihar
फोटो @INCBihar TASLEEM KHAN

कांग्रेस ने बिहार के मुंगैर में आजाद चौक पर दुर्गा विसर्जन के दौरान मां दुर्गा के भक्तों पर पुलिस के लाठीचार्ज और कथित फायरिंग के लिए बिहार की बीजेपी-जेडीयू सरकार को आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस प्रवक्त रणदीप सिंह सुरजेवाला और पवन खेड़ा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, “दुर्गाभक्तों को दौड़ा-दौड़ा कर जानवरों की तरह पीटा गया। यही नहीं, नीतीश सरकार की पुलिस ने निहत्थे दुर्गा भक्तों पर गोलियां चलाईं। खबर यह भी है कि अनुराग कुमार नाम के एक मासूम को जेडीयू-बीजेपी पुलिस ने पुलिस फायरिंग में मौत के घाट उतार दिया तथा दर्जनों घायल हैं।“

कांग्रेस नेताओँ ने स्थानीय लोगों के हवाल से बताया कि, “पुलिस माँ दुर्गा के भक्तों से जबर्दस्ती करना चाहती थी, जबकि स्थानीय नागरिक चाहते थे कि विधि-विधान पूर्वक तथा धर्म की मान्यताओं के अनुरूप माँ दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन करेंगे। इसी दौरान पहले बगैर कारण जबरदस्त लाठी चार्ज हुआ और फिर नृशंस और बर्बर तरीके से गोलियां चलाई गईं, जिसमें एक निर्दोष की मौत हो गई, छः से अधिक लोगों की स्थिति गंभीर है और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।“

Published: undefined

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार और बीजेपी की सरपरस्ती में बिहार में दुर्गा माँ के उपासकों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद बीजेपी-जेडीयू की अधर्मी सत्ता को एक मिनट भी सरकार में बने रहने का हक नहीं है। उन्होंने कहा कि “यह सरकार न सिर्फ श्राप और पाप की भागी है अपितु नैतिकता के नाते इसे एक क्षण भी कुर्सी पर बने नहीं रहना चाहिए।“

Published: undefined

कांग्रेस ने कहा कि, “साफ है कि दुर्गा भक्तों पर यह लाठी गोली कांड बीजेपी-जेडीयू के इशारे पर किया गया है। पर बड़ी-बड़ी डींगें भरने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब चुप क्यों हैं? केंद्रीय मंत्री, रवि शंकर प्रसाद, गिरीराज सिंह, आर. के. सिंह, नित्यानंद राय कहां छिपे बैठे हैं और एक शब्द बोल क्यों नहीं रहे? उनकी चुप्पी इस लाठी गोली कांड में उनकी प्रत्यक्ष और परोक्ष संलिप्तता की ओर इशारा करती है।“

कांग्रेस ने कहा कि अब जेडीयू-बीजेपी को बिहार और देश को जवाब देना चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा कि इस दुष्कर्म का सबक बिहार की बहादुर जनता जेडीयू और बीजेपी को सिखाएगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined