हालात

कांग्रेस ने 131वीं जयंती पर बाबा साहेब को किया याद, राहुल गांधी बोले- भारत को संविधान के रूप में दी नई ताकत

अंबेडकर ने कोलंबिया विश्वविद्यालय और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अर्थशास्त्र की पढ़ाई की और फिर कानून की भी डिग्री ली। अपने शुरुआती करियर के दौरान ही वह देश के स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल हो गए। आजादी के बाद उन्हीं के नेतृत्व में भारत का संविधान तैयार हुआ।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

कांग्रेस ने संविधान निर्माता डॉ बीआर अंबेडकर को उनकी 131वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। कांग्रेस ने कहा कि बाबासाहेब समानता, मानवाधिकार और सामाजिक न्याय के स्वरूप हैं। राहुल गांधी ने भी उन्हें याद करते हुए कहा कि 131वीं जयंती के अवसर पर बाबासाहेब डॉ बीआर अंबेडकर को मेरी श्रद्धांजलि। अंबेडकर जी ने भारत को संविधान के रूप में नई ताकत दी।

Published: undefined

कांग्रेस ने कहा डॉ. अंबेडकर को याद करते हुए कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर समानता, मानवाधिकार और सामाजिक न्याय के स्वरूप हैं। उनका जीवन और कार्य दुनिया भर में करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है। उनकी जयंती पर, हम उस व्यक्ति की विरासत का जश्न मनाते हैं जिसने भारत को पवित्र संविधान दिया। कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे ने कहा कि अंबेडकर संविधान के निमार्ता, महान अर्थशास्त्री और गरीबों के रक्षक थे।

Published: undefined

बता दें कि डॉ बीआर अंबेडकर ने कोलंबिया विश्वविद्यालय और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अर्थशास्त्र की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने वकालत की डिग्री बैरिस्टर एट लॉ भी हासिल की। अपने शुरूआती करियर में उन्होंने एक अर्थशास्त्री, प्रोफेसर और सफल वकील के रूप में काम किया।

Published: undefined

लेकिन बाद में वह गांधी जी और पंडित नेहरू के साथ भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल हो गए और अनुसूचित जातियों के राजनीतिक अधिकारों के लिए संघर्ष किया। देश की आजादी के बाद उन्हीं के नेतृत्व में भारत का संविधान तैयार हुआ। अम्बेडकर को 1990 में मरणोपरांत सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न प्रदान किया गया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined