कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को दिल्ली में पार्टी के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का लोगो जारी किया। इसके साथ ही कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ एक चार्जशीट भी जारी की है, जिसमें केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की गई है।
Published: undefined
कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ का साथ, खुद का विकास, सबके साथ विश्वासघात।
1..सालाना 2 करोड़ नौकरियों का जुमला देने वालों ने पहुंचाई बेरोजगारी दर 45 सालों के शिखर पर ।0 लाख+ सरकारी पद खाली।
2..मोदी राज में पढ़ार्ड तीन गुना मंहगी।
3...करोड़ों शिक्षित युवा मजदूरी, पकोड़े तलने और डिलीवरी बॉय बनने पर मज़दूरी करने।
1...नोटबंदी और जीएसटी ने लाखों छोटे उ्योगों को खत्म किया, 50 लाख नौकरियां गर्ड, 23 करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे गए।
2... पिछले 8 सालों में गैस सिलिंडर 400 रुपए से 1100 रुपए, पेट्रोल 70 से 105/ लीटर, और डीज़ल 50 से 95 रुपए लीटर हुआ।
Published: undefined
1.तीन काले कृषि कानूनों की वजह से 700 किसान शहीद।
2.अर्थव्यवस्था को भी 60 हजार करोड़ का नुकसान।
3. मोदी राज में 8984 किसानों ने की आत्महत्या। लगभग हर किसान परिवार पर कर्ज का बोझ।
4...मोदी सरकार ने 8 करोड़ से भी ज्यादा किसानों की किसान सम्मान निधि की बंद।
Published: undefined
1. मोदी राज में महिलाओं के खिलाफ अपराध 27% बढ़ा- 2021 में प्रतिदिन 86 बलात्कार हुए।
2..आटा, दाल, चावल, दूध, और दही जैसी जरुरी चीजों पर जीएसटी लगने से घरेलू महंगाई दर 5% से ऊपर गयी।
1..कोविड में जब गंगा में हज़ारों लाशे तैर रही थी, लोग ऑक्सीजन की कमी से दम तोड़ रहे थे, नरेंद्र मोदी उस समय चुनावी रैलियों में वोट मांग रहे थे।
2... मोदी सरकार में कुपोषण बढ़ा- भारत में आज 21 करोड़ बच्चे कुपोषण का शिकार।
1.मोदी राज में भड़काऊ भाषणों में 500% की वृद्धि। आज भारत में दलित, आदिवासी, और अल्पसंख्यक डर में जी रहे।
2.जाति जनगणना न करवाकर भाजपा दलितों, आदिवासियों, और पिछड़ों से छीन रही शिक्षा और रोजगार के अवसर।
1.पिछले 8 सालों में भाजपा ने 300 से ज्यादा एमपी/एमएलए खरीद कर 7 राज्यों में जनता की चुनी सरकार गिराई।
2.मोदी के मित्रों ने टीवी चैनलों और अख़बारों को खरीदा।
3.जनता की आवाज उठाने वालों को सीबीआई, ईडी और आर्डटी की प्रताड़ना।
2.मोदी ने टीवी पर कहा ‘हमारी सीमा में कोर्ड नहीं घुसा’।
3.एक डॉलर को 40 के बराबर करने का दावा करने वाले रुपये का मूल्य डॉलर के सामने 82 तक गिरने से नहीं रोक पाए।
4.204 से भारत सभी महत्तपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग्स में नीचे गिरा।
5.हंगर इंडेक्स में 55वें से 107वें, प्रेस फ्रीडम में 140वें से 150वें
6.डेमोक्रेसी इंडेक्स में 27वें से 46वें स्थान पर गिरा।
7.आज भारत की प्रति व्यक्ति आय बांग्लादेश से भी कम।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined