कांग्रेस ने राफेल मुद्दे को लेकर पीएम मोदी और गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर पर हमला बोला है। बुधवार को कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने गोवा के मंत्री का एक ऑडियो टेप जारी करते हुए कहा कि गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर के बेडरूम में राफेल के सारे राज छुपे हुए हैं। पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया कि उनके पास जो क्लिप है उसमें गोवा सरकार के मंत्री विश्वजीत राणे की आवाज है।
Published: 02 Jan 2019, 12:54 PM IST
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि राफेल पर रहस्य की परतें उजागर हुई हैं। उन्होंने कहा, गोवा के सीएम और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने राफेल के रहस्यों से पर्दा उठाया है। उन्होंने गोवा के मंत्री विश्वजीत राणे का एक ऑडियो जारी किया, जिसमें पर्रिकर कह रहे हैं कि राफेल डील की फाइल मेरे बेडरूम में रखी है। उन्होंने खुद इस बात को कुबूल किया है।
Published: 02 Jan 2019, 12:54 PM IST
उन्होंने आगे कहा कि कुछ ही दिन पहले गोवा कैबिनेट की बैठक में राफेल मुद्दे पर जबरदस्त हंगामा हुआ था, जिसमें मनोहर पर्रिकर ने कहा था कि कोई उनका कुछ नहीं कर सकता, सारी फाइलें उनके पास हैं। कांग्रेस का दावा है कि पूर्व रक्षा मंत्री का यह कहना घोटाले के सारे आरोपों की पुष्टि करता है कि राफेल पर हर स्तर पर गड़बड़झाला है, जिसके लिए चौकीदार ही जिम्मेदार हैं।
Published: 02 Jan 2019, 12:54 PM IST
इस ऑडियो क्लीप के जारी करने के बाद रणदीप सुरजेवाला ने राफेल सौदे को लेकर पीएम मोदी से तीन सवाल किए हैं। उन्होंने कहा कि देश जानना चाहता है:
Published: 02 Jan 2019, 12:54 PM IST
उन्होंने आगे कहा, “जिस समय देश के चौकीदार ने 10 अप्रैल, 2015 को फ्रांस में राफेल खरीद की एकतरफा घोषणा की थी, उस समय भी रक्षामंत्री, परिकर गोवा में मछली खरीद रहे थे। चौकीदार के प्रतिनिधिमंडल में रक्षामंत्री शामिल नहीं थे बल्कि उनके साथ गए थे अनिल अंबानी।”
Published: 02 Jan 2019, 12:54 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 02 Jan 2019, 12:54 PM IST