बेंगलुरु में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी किया।
कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में 5 गारंटियों को दोहराया है, गृह ज्योति, गृह लक्ष्मी, अन्ना भाग्य, युवा निधि और शक्ति। पार्टी ने अपने घोषणा पत्र को सर्व जनांगदा शांतिया थोटा' (सभी समुदायों का शांतिपूर्ण उद्यान) नाम दिया है।
गृह ज्योति - घरों में हर महीने 200 यूनिट मुफ्त बिजली।
गृह लक्ष्मी - हर घर की महिला मुखिया को 2000 रुपये/माह।
अन्न भाग्य - बीपीएल परिवारों को प्रति व्यक्ति प्रति माह 10 किलो चावल मुफ्त।
युवा निधि - प्रत्येक बेरोजगार स्नातक के लिए 3000 रुपये/माह और प्रत्येक बेरोजगार डिप्लोमा धारक के लिए 1500 रुपये/माह।
शक्ति - राज्य भर में हर महिला के लिए मुफ्त बस यात्रा।
2006 के बाद के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल करने का वादा।
क्षीरधारे योजना- प्रति लीटर दूध सब्सिडी को 5 रुपये से बढ़ाकर 7 रुपये।
अगले 5 वर्षो में किसान कल्याण के लिए 1.5 लाख रुपए देगी सरकार
नारियल किसानों और अन्य के लिए सुनिश्चित की जाएगी MSP
Published: undefined
ब्याज मुक्त ऋण की राशि में वृद्धि, 3 लाख से रु. किसानों के लिए 10 लाख।
एक वर्ष के भीतर 2.5 लाख रिक्त सरकारी पदों को भरा जाएगा।
25000 नगरीय कर्मियों का नियमितिकरण का वादा।
प्रत्येक पौरकर्मिका को 10 लाख रुपये का बीमा।
कुल आरक्षण में 75% की वृद्धि और पात्र समुदायों के आरक्षण में भी वृद्धि।
सत्ता में आने के 1 साल के भीतर बीजेपी सरकार द्वारा पारित सभी अन्यायपूर्ण कानूनों और अन्य जनविरोधी कानूनों को रद्द कर देंगे।
हर ग्राम पंचायत में हाई स्पीड वाई-फाई हॉटस्पॉट
शून्य ब्याज पर 10 लाख रुपये तक के कृषि ऋण स्वीकृत किए जाएंगे
पब्लिक वर्क में ट्रांसपेरेंट टेंडर सिस्टम लाकर भ्रष्टचार को खत्म करेंगे, पुलिस विभाग के रिक्त पदों की भर्ती को प्राथमिकता दी जाएगी।
गांवों में आधारभूत सुविधाओं के लिए 50 हजार करोड़ का फंड, शहरों में सभी झुग्गियों को रेगुलराइज किया जाएगा।
किसानों से गाय का गोबर 3 रुपए प्रति किलो खरीदा जाएगा उसे कम्पोस्ट तैयार किया जाएगा, महिलाओं को 2 भैंस खरीद के लिए ब्याज रहित लोन।
मछुआरों को हर साल 500 लीटर फ्री डीजल , IT डेवलपमेंट और रिसर्च के लिए 1000 करोड़, स्टेट एज्युकेशन पॉलिसी से NEP को हटाया जाएगा।
Published: undefined
कर्नाटक विधानसभा में 10 मई को मतदान होगा और वोटों की गिनती 13 मई को होगी। कुल 3,632 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें बीजेपी के 707 और कांग्रेस के 651 उम्मीदवार हैं, जबकि 1,720 उम्मीदवार निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined