कांग्रेस ने बुधवार को धरोहर सीरीज के तहत नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर एक विशेष डॉक्यूमेंट्री जारी की। पार्टी ने इसे हैशटैग 'देश की धरोहर' के साथ अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी किया है। कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि इस वीडियो सीरीज का चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि यह एक सीरीज का हिस्सा है, जिसे कांग्रेस स्वतंत्रता आंदोलन में पार्टी के योगदान पर बना रही है।
Published: undefined
कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख रोहन गुप्ता ने कहा कि यह वीडियो सीरीज बीजेपी के झूठे प्रचार का मुकाबला करने के लिए है, क्योंकि बीजेपी 'व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी' के माध्यम से तथ्यों को विकृत कर रही है और इसलिए पार्टी जनता के सामने सही चीजों को रख रही है।
Published: undefined
कांग्रेस ने वीडियो सीरीज जारी करते हुए ट्वीट किया, "विभाजनकारी और नफरत फैलाने वाली ताकतों ने हमेशा भारत के विचार- हमारी अटूट एकता, हमारी संवैधानिक समानता, तिरंगे के प्रति हमारे अटूट समर्पण का अनादर किया है। लेकिन, चाहे जो भी हो जाए, हम उन पर विजयी होंगे।"
Published: undefined
रोहन गुप्ता ने बताया कि आजाद हिंद फौज में एक नेहरू ब्रिगेड भी थी, जिसका मतलब है कि नेताजी और पंडित जवाहर लाल नेहरू में कोई मतभेद नहीं था। बीजेपी इतिहास को अपने फायदे के लिए विकृत कर रही है। यह नेताजी ही थे, जिन्होंने गांधीजी को सबसे पहले 'राष्ट्रपिता' कहा था।
Published: undefined
हालांकि, बंगाल चुनाव से पहले बीजेपी नेताजी को भुनाने की पुरजोर कोशिश में लगी है और माना जा रहा है कि कांग्रेस भी उसका काउंटर करने के लिए तथ्यों के साथ तैयार है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से आठ चरणों में चुनावों का ऐलान हो चुका है। राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी घमासान अपने चरम पर है। वहीं, कांग्रेस वाम दलों के साथ गठबंधन कर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। चुनाव के नतीजे दो मई को आएंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined