हालात

कर्नाटक के 'थप्पड़बाज' मंत्री के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, बेंगलुरु पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया

कर्नाटक के आवासीय मंत्री वी सोमन्ना ने उस समय एक महिला को थप्पड़ जड़ दिया जब वह अपनी शिकायत लेकर उनके पास पहुंची थी। अब मंत्री का विरोध शुरू हो गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कर्नाटक के ‘थप्पड़बाज’ आवासीय मंत्री वी सोमन्ना का विरोध शुरू हो गया है। बेंगलुरु में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता सड़क पर उतरे और मंत्री वी सोमन्ना के खिलाफ जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। कांग्रेस की मांग है कि आरोपी मंत्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

Published: undefined

यह पूरा मामला राज्य के आवासीय मंत्री वी सोमन्ना से जुड़ा है। आरोप है कि सोमन्ना गुंडलूपेट में रविवार को मंत्री ने एक महिला को थप्पड़ जड़ दिया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि यह महिला अपनी शिकायत लेकर आवासीय मंत्री वी सोमन्ना के पास पहुंची थी। मंत्री ने उसकी शिकायत सुनने की बजाय उसे थप्पड़ जड़ दिया।  

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined