कृषि विधेयकों के विरोध में सड़क से लेकर संसद तक हंगामा जारी है। कृषि बिलों के विरोध में राजधानी में दिल्ली कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया गया। ये प्रदर्शन दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी की अगुवाई में किया गया। संसद के पास प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस बिल को किसान विरोधी बताया।
इसे भी पढ़े- सांसदों के निलंबन पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, बोले- लोकतांत्रिक भारत का घोंटा जा रहा गला
Published: undefined
वहीं प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी को गिरफ्तार भी किया। आपको बता दें, दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा में दो कृषि विधेयकों 'कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक 2020, कृषक (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक 2020' के पारित किए जाने पर केंद्र के विरोध में प्रदर्शन किया।
Published: undefined
आपको बता दें, लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी विपक्ष के लगातार विरोध के बीच किसानों से जुड़े दो बिल रविवार को पास कर दिए गए। ये बिल कृषक उपज व्यापार विधेयक 2020 और कृषि सेवा पर करार विधेयक 2020 हैं। बिल पर हंगामे के बीच विपक्षी सांसदों ने सदन के वेल में नारे लगाए गए। इससे पहले नारेबाजी करते विपक्षी दलों के सांसद उपसभापति के आसन तक पहुंच गए।
Published: undefined
वहीं राज्यसभा में रविवार को जबरदस्त हंगामा होने के एक दिन बाद राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सोमवार को कई सांसदों को सदन से निंलबित कर दिया। ये वो सांसद हैं जिन पर संसद में हंगामा करने और सदन की कार्यवाही में बाधा डालने का आरोप है। इस प्रस्ताव को संसदीय मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने आगे बढ़ाया और सदन ने तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ'ब्रायन और डोला सेन, कांग्रेस के राजीव सातव, रिपुन बोरा, नासिर हुसैन, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह और के.के. रागेश और माकपा के ई. करीम को निलंबित कर दिया। वहीं विपक्ष के भारी हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही को मंगलवार सुबह नौ बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
Published: undefined
किसान बिल को लेकर राज्यसभा में हुए हंगामे के बाद सभापति द्वारा 8 सांसदों को निलंबित करने को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सांसदों के निलंबन को लेकर कड़ी आलोचना की है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा है कि "लोकतांत्रिक भारत की आवाज़ दबाना जारी है, शुरुआत में उन्हें चुप किया गया, और बाद में काले कृषि कानूनों को लेकर किसानों की चिंताओं की तरफ से मुंह फेरकर संसद में सांसदों को निलंबित किया गया। इस 'सर्वज्ञ' सरकार के कभी खत्म नहीं होने वाले घमंड की वजह से पूरे देश के लिए आर्थिक संकट आ गया है"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined