कांग्रेस का अध्यक्ष पद संभालते ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहला बड़ा फैसला लेते हुए पार्टी के बड़े फैसले लेने वाली कांग्रेस कार्यसमिति की जगह पर एक दूसरी कमेटी का गठन कर दिया है। इसका नाम स्टीयरिंग कमेटी होगा। इस कमेटी में 47 सदस्यों को जगह दी गई है। इनमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह और एके अंटनी जैसे वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं।
Published: undefined
मल्लिकार्जन खड़गे ने कांग्रेस के संविधान को ध्यान में रखते हुए ही इस नई कमेटी का गठन किया है। कांग्रेस की ओर से जारी प्रेस नोट में भी साफ लिखा है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी के आर्टिकल XV (b) के तहत इस स्टीरिंग कमेटी का गठन किया गया है जो अब कांग्रेस वर्किंग कमेटी की जगह काम करेगी।
Published: undefined
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने अपनी इस नई टीम में कई बड़े चेहरों को जगह दी है। कमेटी के सदस्यों में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह और एके अंटनी के साथ जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल, अभिषेक मनु सिंघवी, आनंद शर्मा, रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन, दिग्विजय सिंह, अंबिका सोनी, हरीश रावत, मीरा कुमार, पीएल पुणिया, प्रमोद तिवारी, सलमान खुर्शीद, राजीव शुक्ला को भी शामिल किया गया है।
Published: undefined
गौरतलब है कि अब तक कांग्रेस में हर बड़ा फैसला कांग्रेस वर्किंग कमेटी द्वारा ही लिया जाता रहा था। कांग्रेस कार्यसमिति में कुल 23 सदस्य होते हैं। लेकिन अब मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की जगह पर एक नई और बड़ी कमेटी बनाई है, जिसमें 47 सदस्य होंगे। साफ है कि कांग्रेस पार्टी में अब सारे बड़े फैसले यही कमेटी लेगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined