कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता अजय माकन को पार्टी का नया कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से रविवार को माकन की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया गया। माकन वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल की जगह जिम्मेदारी संभालेंगे, जिन्होंने निजी कारणों से कोषाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।
Published: undefined
कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अजय माकन को तत्काल प्रभाव से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी निवर्तमान कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल के योगदान की सराहना करती है।
Published: undefined
पार्टी नेताओं के मुताबिक, पवन कुमार बंसल ने पिछले महीने निजी कारणों से पद से इस्तीफा दे दिया था। पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन पहले दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख के रूप में कार्य कर चुके है। वह दिल्ली में शीला दीक्षित सरकार में कई वर्षों तक मंत्री भी रहे हैं। अजय माकन राजस्थान, पंजाब समेत कई राज्यों में कांग्रेस के प्रभारी भी रह चुके हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined