हालात

17 अक्टूबर को होगा कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव, 19 को आएगा रिजल्ट, CWC ने कार्यक्रम पर लगाई मुहर

कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव कार्यक्रम को मंजूरी देने के लिए रविवार को सोनिया गांधी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई, जो इस समय हेल्थ चेकअप के सिलसिले में विदेश में हैं। उनके साथ राहुल गांधी भी बैठक में मौजूद रहे।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। कांग्रेस ने आज ऐलान किया कि पार्टी के नए अध्यक्ष का चुनाव 17 अक्टूबर को होगा और 19 अक्टूबर को काउंटिंग होगी और उसी दिन चुनाव परिणाम की घोषणा भी कर दी जाएगी। सोनिया गांधी की अध्यक्षता में आज कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कमेटी ने चुनाव कार्यक्रम पर मुहर लगाई गई।

चुनावी कार्यक्रम के मुताबिक अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 22 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी होगा। 24 सितंबर तक नॉमिनेशन दाखिल होंगे। 30 सितंबर तक नामांकन पत्र वापस लिया जा सकेगा और फिर 17 अक्टूबर को अध्यक्ष पद का चुनाव होगा। काउंटिग 19 अक्टूबर को होगी और उसी दिन नतीजे जारी होंगे।

Published: undefined

कांग्रेस की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था कांग्रेस कार्य समिति (CWC) है। अगले अध्यक्ष के चुनाव के कार्यक्रम को मंजूरी देने के लिए रविवार को समिति की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सोनिया गांधी ने की, जो इस समय हेल्थ चेकअप के सिलसिले में विदेश में हैं। उनके साथ राहुल गांधी भी बैठक में मौजूद रहे। इस बैठक में कार्यसमिति से जुड़े सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया और फिर चुनाव का शेड्यूल तय कर दिया।

Published: undefined

कांग्रेस कार्यसमिति की ऑनलाइन बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री, केसी वेणुगोपाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश, मुकुल वासनिक, पी चिदंबरम, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, आनंद शर्मा समेत कई नेता उपस्थित थे। बैठक के बाद मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि सिर्फ एक उम्मीदवार होता है तो रिजल्ट की घोषणा नामांकन वापसी की तारीख पर कर दी जाएगी।

Published: undefined

कांग्रेस ने पिछले साल अक्टूबर में घोषणा की थी कि पार्टी के नए अध्यक्ष का चुनाव इस साल 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच होगा। कार्यसमिति ने पिछले साल फैसला लिया था कि 16 अप्रैल से 31 मई तक ब्लॉक समितियों और राज्य कांग्रेस इकाइयों के सदस्य के चुनाव होंगे। जिला समिति के प्रमुखों का चुनाव 1 जून से 20 जुलाई के बीच होगा। राज्य प्रमुखों और कार्यसमिति सदस्यों का चुनाव 21 जुलाई से 20 अगस्त के बीच होगा और 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच अध्यक्ष का चुनाव होगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined