दिल्ली में 10 जनपथ पर कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की अहम बैठक हुई। इस बैठक के बारे में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैठक में आने वाले संसद सत्र में कांग्रेस किन मुद्दों को उठाएगी इसपर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों को साथ लेकर हम मुद्दे उठाने की कोशिश करेंगे,जिसमें यूक्रेन में फंसे भारतीय, बेरोजगारी,MSP और अन्य विषय होंगे।
Published: 13 Mar 2022, 11:41 AM IST
कांग्रेस नेता मनिकम टैगोर ने बताया, इस बैठक में लोकसभा और राज्य सभा के अंदर किन मुद्दों को उठाया जाएगा, इस पर हमने चर्चा की। इसमें युक्रेन से आए मेडिकल छात्र की पढ़ाई किंस तरह पूरी होगी और अचानक बढ़ी बेरोजगारी को सरकार किस तरह दूर करेगी हम यह मुद्दा भी उठाएंगे।
इस बैठक में कांग्रेस नेता मनीष तिवारी, आनंद शर्मा, के सी वेणुगोपाल, मल्लिकार्जुन खड़गे, मनिकम टैगोर और जयराम रमेश जैसे वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
Published: 13 Mar 2022, 11:41 AM IST
इस बीच, शाम 4 बजे कांग्रेस सीडब्ल्यूसी की बैठक होनी है। इसमें पार्टी और पार्टी की विचारधारा को कैसे आगे बढ़ाया जाए,जनता तक किस तरह अपनी पार्टी की खूबियों तक पहुंचाया जाए, और हाल ही में हुई कई राज्यों में पार्टी की हार से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी।
Published: 13 Mar 2022, 11:41 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 13 Mar 2022, 11:41 AM IST