राज्यसभा में शुक्रवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) के मुद्दे पर हंगामे के बीच कांग्रेस सांसद फूलो देवी नेताम अचानक गिरीं और बेहोश हो गईं जिसके बाद सदन में थोड़ी देर के लिए हंगामा मच गया। सभापति ने भी सदन की कार्यवाही को तुरंत रोक दिया। आनन-फानन में फूलो देवी नेताम को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
Published: undefined
फूलो देवी नेताम छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य हैं। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘नीट, यूजीसी-नेट और अन्य पेपर लीक घोटालों पर तत्काल चर्चा से सरकार के इनकार के कारण आज राज्यसभा में हुए शोर शराबे के बीच कांग्रेस सांसद फूलो देवी नेताम अचानक गिरीं और बेहोश हो गईं। फूलो देवी नेताम को हाल ही में डेंगू हुआ था और अभी वह डेंगू से उबर रही हैं।
Published: undefined
राज्यसभा में मौजूद कुछ सांसदों के मुताबिक फूलो देवी नेताम का ब्लड प्रेशर बढ़ गया था, जिसके कारण वह बेहोश हो गईं। रमेश ने बताया कि फूलो देवी नेताम को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमें उम्मीद है कि वह जल्द ठीक हो जाएंगी। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) के कई नेता उनकी खैरियत जानने के लिए अस्पताल पहुंचे।’’
Published: undefined
इस प्रकरण के कुछ देर बाद राज्यसभा में विपक्ष के सांसदों ने सदन का बहिष्कार कर दिया। कार्यवाही दोबारा प्रारंभ होने पर सांसद त्रिरूचि शिवा ने सभापति जगदीप धनखड़ के समक्ष यह विषय उठाया। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि नीट, नेट और अन्य पेपर लीक घोटालों पर तत्काल चर्चा के लिए सरकार के इनकार के कारण आज राज्यसभा में हंगामे की वजह से कांग्रेस सांसद फूलो देवी नेताम अचानक गिर गई और बेहोश हो गईं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined