राजस्थान में राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या के महज चंद दिन बाद गुरुवार को बाड़मेर के बायतू विधानसभा क्षेत्र से जीते कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी को जान से मारने की धमकी वाला ऑडियो संदेश मिला है। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है। हरीश चौधरी को पहले भी जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं, जिसके बाद उन्हें 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी।
Published: undefined
धमकी वाला ऑडियो-संदेश गुरुवार दोपहर व्हाट्सएप ग्रुपों पर लीक हुआ, जिसमें एक व्यक्ति हरीश चौधरी को गोली मारने की बात कर रहा है। कथित तौर पर ऑडियो-संदेश राजस्थान में चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आने के बाद रिकॉर्ड किया गया बताया जा रहा है। हरीश चौधरी ने इस सीट पर आरएलपी के उम्मेदराम बेनीवाल को 910 वोटों से हराया है, जबकि इसी सीट से बीजेपी के बलराम मुंध भी मैदान में थे।
Published: undefined
विधायक हरीश चौधरी ने बताया कि जान की धमकी वाला ऑडियो सामने आने के बाद मैंने पुलिस को सूचित किया। मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि ये धमकी भरे ऑडियो-मैसेज कौन बना रहा है और इन धमकियों के पीछे क्या मंशा है। मेरे पास कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि धमकी भरे ऑडियो की जानकारी उन्हें उनके समर्थकों ने दी है।
Published: undefined
एसपी हरिशंकर ने बताया कि पुलिस ने ऑडियो-मैसेज का संज्ञान लिया है और जांच भी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी को पहले भी जान से मारने की धमकियां मिलने के बाद पहले से ही 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined