हालात

गुजरात चुनाव: कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, फ्री बिजली, किसानों की कर्जमाफी समेत 10 लाख नौकरी का वादा

इस घोषणापत्र में पार्टी ने 10 लाख नौकरियों देने का वादा किया। वहीं, किसानों का कर्ज 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने की बात कही।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। अहमदाबाद में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत समेत कई नेता इस दौरान मौजूद रहे। इस घोषणापत्र में पार्टी ने 10 लाख नौकरियों देने का वादा किया। वहीं, किसानों का कर्ज 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने की बात कही।

अशोक गहलोत ने कहा कि आज ऐतिहासिक घड़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही पहली कैबिनेट की बैठक में इस घोषणापत्र पर काम किया जाएगा।

Published: undefined

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस दौरान आगे कहा कि कांग्रेस हमेशा से घोषणापत्र को महत्व देती है। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का सख्त निर्देश रहता था कि मेनिफेस्टो को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जो वचन दिए हैं, वो हर हाल में पूरा किया जाएगा। गहलोत ने कहा कि 6 लाख लोगों से पूछकर हमने मेनिफेस्टो बनाया है। उन्होंने कहा कि गुजरात में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी। मौजूदा सरकार लोगों को भ्रमित कर रही है।

Published: undefined

कांग्रेस ने घोषणा पत्र में क्या क्या वादे किए?

  • कांग्रेस ने घोषणापत्र में कहा कि गृहणियों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिए जाएंगे। इसके साथ ही गैंस सिलेंडर पर बाकी के रुपए सरकार सब्सिडी के रूप में भरेगी।

  • छात्रों की शिक्षा के लिए विशेष योजनाएं बनाए जाने का कांग्रेस ने वादा किया है। कांग्रेस ने कहा कि उच्च शिक्षा की फीस में 20% की कमी की जाएगाी। अन्य सेवा शुल्क खत्म किए जाएंगे।

  • कांग्रेस के घोषणापत्र में किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे। तालाब बनाने के लिए सरकार सब्सिडी देगी। नहर से खेत तक फ्री में पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी।

  • प्रत्येक गुजराती को 10 लाख तक के निशुल्क इलाज की जिम्मेदारी, निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी।

  • किसानों का 3 लाख तक कर्ज माफ, बिजली बिल माफ, आम बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली।

  • गुजरात में 10 लाख सरकारी नौकरियों में युवाओं की भर्ती, 50 फीसदी नौकरियां महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी।

  • सरकारी नौकरियों, कॉन्ट्रैक्ट-आउटसोर्सिंग व्यवस्था में खत्म होगी, बेरोजगार युवाओं को मिलेगा 3000 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता।

  • दूध उत्पादकों को 5 रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी दी जाएगी, 500 रुपये में गैस सिलेंडर किया जाएगा।

  • गुजरात में 3000 सरकारी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खुलेंगे, जिसमें केजी से पीजी तक की लड़कियों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।

  • 4 लाख रुपये का कोविड मुआवजा दिया जाएगा।

  • पिछले 27 वषों में जो भ्रष्टाचार हुआ है, उसकी जांच की जाएगी, भ्रष्टाचार विरोधी कानून लाया जाएगा और दोषियों को जेल होगी।

  • गुजरात में पुरानी पेंशन योजना लागू होगी।

  • मनरेगा योजना जैसी शहरी रोजगार गारंटी योजना लाई जाएगी।

  • कुपोषण को रोकने और गरीबों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए योजना लागू की जाएगी।

Published: undefined

गुजरात में दो चरणों में होंगे चुनाव

गुजरात में दो चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। गुजरात में एक दिसंबर और पांच दिसंबर को दो चरणों में वोट डाले जाएंगे और इसके नतीजे आठ दिसंबर को सामने आएंगे। गुजरात में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है। गुजरात में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस चुनावी मैदान में आमने-सामने है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया