हालात

कांग्रेस नेता अहमद पटेल ICU में भर्ती, राहुल- प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी उनके परिवार ने दी है। अहमद पटेल पिछले महीने कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे और गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती थे।

फोटो: Getty Image
फोटो: Getty Image  

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी उनके परिवार ने दी है। अहमद पटेल पिछले महीने कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे और गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती थे।

अहमद पटेल के बेटे फैसल ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘अपने परिवार की तरफ से हम कहना चाहते हैं कि अहमद पटेल कुछ हफ्ते पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। उन्हें आगे के उपचार के लिए गुड़गांव के मेदांता अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया है।'' उन्होंने कहा, ‘‘उनकी हालत स्थिर है और वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं।।।हम आपसे आग्रह करते हैं कि उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करें।''

Published: undefined

उधर, कांग्रेस के कई नेताओं ने पटेल के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि मैं अहमद पटेल के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं, पार्टी को हर कदम पर उनके कुशल मार्गदर्शन की जरूरत है।

Published: undefined

राहुल गांधी के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी अहमद पटेल के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

Published: undefined

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने ट्वीट किया, ‘‘अपने दोस्त और कॉमरेड अहमद पटेल के लिए काफी चिंतित हूं और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं। उनके जल्द ठीक होने के लिए आप सभी प्रार्थना करें।''

Published: undefined

वहीं शशि थरूर ने ट्वीट किया "भारतीय राजनीति में एक असाधारण शख्स, अहमद पटेल, अपने स्वास्थ्य के लिए लड़ रहे हैं। मैं लंबे समय से उनका प्रशंसक रहा हूं और उनकी शीघ्र और पूर्ण स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। उन्होंने कई महान जीत हासिल की हैं"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined