हालात

कांग्रेस ने पीएम मोदी के खिलाफ दिया विशेषाधिकार हनन का नोटिस, सोनिया-राहुल गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी का आरोप

संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौ फरवरी को राज्यसभा में कांग्रेस और गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर नेहरू उपनाम का इस्तेमाल नहीं करने को लेकर हमला बोला था।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

कांग्रेस सांसद के सी वेणुगोपाल ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए शुक्रवार को राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस पेश किया। नोटिस में कहा गया है कि उपहासपूर्ण तरीके से की गई टिप्पणी न केवल अपमानजनक है, बल्कि मानहानिकारक भी है।

के सी वेणुगोपाल ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि "राज्यसभा अध्यक्ष के समक्ष एक नोटिस दायर किया है कि पीएम मोदी ने सोनिया गांधी जी और श्री राहुल गांधी जी के उपनाम के बारे में अपमानजनक, मानहानिकारक और गिरी हुई टिप्पणी करके उनके विशेषाधिकार का हनन किया है। कम से कम पीएम द्वारा इस तरह की गिरी हुई टिप्पणियों के लिए संसद में कोई जगह नहीं है।

Published: undefined

टिप्पणी अपमानजनक और मानहानिकारक भी

राज्यसभा के सभापति के समक्ष दायर विशेषाधिकार हनन नोटिस में केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि पीएम मोदी द्वारा 9 फरवरी को राज्यसभा में प्रथमदृष्टया उपहासपूर्ण तरीके से की गई टिप्पणी न केवल अपमानजनक है, बल्कि नेहरू परिवार, विशेष रूप से सोनिया गांधी और राहुल गांधी, जो लोकसभा के सदस्य हैं, के लिए अपमानजनक और मानहानिकारक भी है।

Published: undefined

क्या कहा था पीएम मोदी ने

संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौ फरवरी को राज्यसभा में कांग्रेस और गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर नेहरू उपनाम का इस्तेमाल नहीं करने को लेकर हमला बोला था। पीएम ने पूछा था कि नेहरू सरनेम कोई क्यों नहीं रखता? उन्होंने कहा था कि मैंने अखबारों में पढ़ा है कि इस देश में 600 योजनाएं गांधी-नेहरू परिवार के नाम पर हैं। लेकिन मुझे आश्चर्य है कि कोई व्यक्ति नेहरू उपनाम क्यों नहीं रखता है।

Published: undefined

अडानी पर जवाब के बजाए अनर्गल टिप्पणी

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी की यह टिप्पणी कांग्रेस समेत विपक्षी दलों द्वारा अडानी मामले पर सरकार को घेरने के बीच आई थी। हिंन्डनबर्ग रिपोर्ट में अडानी को लेकर हुए खुलासों को लेकर कांग्रेस और लगभग पूरा विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है और सरकार और बीजेपी पूरी तरह से बैकफुट पर है। उस समय भी अडानी पर जवाब देने के बजाय प्रधानमंत्री ने नेहरू नाम को लेकर हमला करने की कोशिश की और आज भी सरकार इधर-उधर की बात कर संसद में अडानी पर जवाब देने से बच रही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया