मध्य प्रदेश के भिंड जिले के लहार क्षेत्र में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से पिछले दो दिनों में हुई पांच लोगों की मौत का गंभीर मामला सामने आया है। कांग्रेस ने इन मौतों की जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच दल बनाया है। इस जांच दल के सदस्य अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौपेंगे।
Published: undefined
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया, "भिंड जिले के लहार में बीते दो दिनों में पांच लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हुई है। इस घटना को प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने गंभीरता से लिया है। इस मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच दल बनाया गया है। इसमें पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह, लाखन सिंह, रामनिवास रावत, विधायक प्रवीण पाठक और वरिष्ठ नेता अशोक सिंह को शामिल किया गया है।"
Published: undefined
नरेंद्र सलूजा ने बताया कि यह जांच दल मौके का दौरा करेगा और पीड़ित परिवारों से मिलकर अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेगा। इस रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष इस मुद्दे पर आगे की कार्रवाई के लिए निर्णय लेंगे। उन्होंने जांच दल द्वारा जल्द ही रिपोर्ट दाखिल करने की उम्मीद जताई।
Published: undefined
गौरतलब है कि पुलिस भिंड में बीते दो दिन में हुई पांच मौतों की वजह बीमारी बता रही है। पुलिस का कहना है कि किसी ने भी शराब से हुई मौतों की शिकायत नहीं की है, न ही इस तरह की बात सामने आई है। सभी मृतकों के पोस्टमार्टम कराए गए हैं, जिसकी रिपोर्ट आने पर ही खुलासा हो पाएगा कि मौत की वास्तविक वजह क्या है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined