दिल्ली कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल सरकार के सरप्लस बजट की पोल खोलते हुए बड़ा हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि साल 2022 तक दिल्ली के उपर 38,155 करोड़ रुपये कर्ज बढ़ा है, जिसके चलते दिल्ली वर्ष 2021-22 में रिवेन्यू डेफिसिट राज्य बन गया है।
Published: undefined
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने आम आदमी पार्टी सरकार की गलत नीतियों पर हमला करते हुए कहा कि केजरीवाल की गलत नीतियों के कारण पिछले 7 वर्षों में राज्य में जीडीपी की तुलना में राजस्व सरप्लस होने की जगह घाटे में चला गया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल झूठा भ्रम फैला रहे हैं कि दिल्ली सरकार ने 7 वर्षों में 1 रुपये का भी लोन नहीं लिया है। लेकिन ऐसा नहीं है।
Published: undefined
अनिल चौधरी ने आगे कहा कि वर्ष 2022 तक दिल्ली के उपर 38,155 करोड़ रुपये कर्ज बढ़ गया है। जिसके चलते वर्ष 2021-22 में दिल्ली रिवेन्यू डेफिसिट राज्य बन गया है। केजरीवाल सिर्फ झूठ की बुनियाद पर दिल्ली की सत्ता चला रहे हैं। दिल्ली सरकार के एक्साईज मंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने घाटे में चल रहे राजस्व के बावजूद शराब माफियाओं को फायदा पहुंचाने के लिए 144 करोड़ शराब माफियाओं को लाईसेंस फीस में माफ कर दिए।
Published: undefined
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने आंकड़ा साझा करते हुए केजरीवाल सरकार से सवाल पूछा है कि, 2019-20 में सरप्लस बजट 7499 करोड़ था, जो वर्ष 2020-21 में घटकर 1450 करोड़ रह गया तो ऐसी कौन सी कमियां रहीं कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 में यह 3039 करोड़ घाटे में कैसे चला गया?
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined