देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान हो चुका है। इन पांच राज्यों में शामिल दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु में 234 सीटों के लिए 6 अप्रैल को एक चरण में वोट डाले जाएंगे और 2 मई को नतीजों का ऐलान होगा। इस बीच चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद एबीपी न्यूज-सी वोटर द्वारा राज्य में किये गए सर्वे में राज्य की सत्ताधारी एआईएडीएमके और बीजेपी गठबंधन के हाथ से सत्ता निकलती दिख रही है।
Published: undefined
एबीपी न्यूज़-सी वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक तमिलनाडु में कांग्रेस-डीएमके गठबंधन को 154-162 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि सत्ताधारी एआईएडीएमके और बीजेपी गठबंधन 58-66 सीटों पर सिमटता नजर आ रहा है। वहीं अन्य के खाते में 8 सीटें जाने की संभावना है। वोट प्रतिशत की बात करें तो चुनाव में डीएमके गठबंधन को करीब 41 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है। जबकि एआईएडीएमके-बीजेपी 29 प्रतिशत वोट हासिल करती दिख रही है।वहीं अन्य के खाते में करीब 30 प्रतिशत वोट जा सकता है।
Published: undefined
सर्वे में तमिलनाडु में डीएमके गठबंधन साफ तौर पर सत्ता में लौटते हुए दिखाई दे रहा है। बता दें कि तमिलनाडु में एक बार फिर से सत्ता में वापसी के लिए पुरजोर कोशिश में लगी एआईएडीएमके ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया है और उसे केंद्र से मदद की पूरी उम्मीद है। वहीं डीएमके और कांग्रेस पूरे जोरशोर से सरकार बनाने के लिए कोशिश कर रहे हैं, जो कि सफल होती दिख रही है।
Published: undefined
बता दें कि तमिलनाडु में इस समय ई पलानीस्वामी के नेतृत्व वाली एआईएडीएमके की सरकार है, जिसका कार्यकाल 24 मई 2021 को खत्म हो जाएगा। इससे पहले 2016 में हुए राज्य के विधानसभा चुनाव में एआईएडीएमके ने अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर 136 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी डीएमके और कांग्रेस साथ मिलकर चुनावी मैदान में उतरी थीं, जिसमें गठबंधन ने 98 सीटों पर जीत दर्ज की थी। राज्य में बहुमत के लिए कम से कम 118 सीटों की जरूरत है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined