कांग्रेस ने ऐन लोकसभा चुनाव के मौके पर डायरी बम फोड़ा है। एक पत्रिका में प्रकाशित खबर के आधार पर कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि जब बीएस येदियुरप्पा कर्नाटक के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने वित्त मंत्री अरुण जेटली, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई बीजेपी नेताओं को सैकड़ो करोड़ रुपए दिए। कांग्रेस ने येदियुरप्पा की डायरी के हवाले से कहा कि बीजेपी को भी बहुत मोटी रकम दी गई।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने येदियुरप्पा की डायरी के आधार पर प्रकाशित खबर को लेकर बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘चौकीदार के साथ-साथ चौकीदार के चोरों की भी चोरी पकड़ी गयी है।’ कांग्रेस इस डायरी को लेकर जांच की मांग की है।
Published: 22 Mar 2019, 3:50 PM IST
दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कर्नाटक की तत्कालीन येदियुरप्पा सरकार ने बीजेपी को 1800 करोड़ रुपये दिए थे। उन्होंने कहा कि मीडिया में आई रिपोर्ट से यह बात सामने आई है। उन्होंने कहा कि इस डायरी में येदियुरप्पा के हस्ताक्षर हैं। डायरी में करीब 12 नेताओं के नाम हैं। सुरजेवाला ने कहा कि डायरी के मुताबिक येदियुरप्पा ने राजनाथ सिंह से लेकर अरुण जेटली तक के बड़े नेताओं को रिश्वत दिए हैं।उन्होंने आगे कहा, “डायरी के अनुसार 2600 करोड़ रुपये वसूला गया और उसमें से सीधे 1000 करोड़ रुपये बीजेपी की सेंट्रल कमिटी को दिया गया। इनके अलावा जजों को भी रिश्वत दिए गए।”
Published: 22 Mar 2019, 3:50 PM IST
उन्होंने एक कैरावान पत्रिका की रिपोर्ट के आधार पर कहा कि आयकर विभाग के पास एक ऐसी डायरी है जिसमें बीजेपी नेताओं को 150 करोड़ से लेकर दस करोड़ तक दिए जाने का ब्योरा दर्ज है। उन्होंने बताया कि इसी डायरी में कुछ जजों को 250 करोड़ दिए जाने का भी उल्लेख है। इस डायरी के मुताबिक, अरुण जेटली और नितिन गडकरी को 150-150 कोरड़, राजनाथ सिंह को 100 करोड़, मुरली मनोहर जोशी और आडवाणी को 50-50 करोड़ दिए जाने की बात दर्ज है। इसके अलावा बीजेपी की सेंट्रल कमेटी को 1000 करोड़ रुपए दिए जाने की बात है।
Published: 22 Mar 2019, 3:50 PM IST
सुरजेवाला ने आगे कहा, “14 फरवरी, 2017 को येदियुरप्पा की डायरी से जुड़े वीडियो और इसकी ट्रांस्क्रिप्ट जारी की गयी थी, जो अनंत कुमार और 'जेल बर्ड' येदियुरप्पा जी के बीच बातचीत की थी। अब एक टेलिविजन चैनल के माध्यम से एक तथाकथित डायरी सार्वजनिक की गई है। और इसमें 1800 करोड़ रुपया बीजेपी नेतृत्व को पहुंचाने की बात दर्ज है। इस डायरी के हर पेज पर येदियुरप्पा के हस्ताक्षर हैं।”
सुरजेवाला ने कहा, “तथाकथित तरीके से 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि बीजेपी की केंद्रीय समिति को दिया गया। जिन तक यह पैसा पहुंचा उनके व्यक्तिगत नाम भी दर्ज हैं। ये वे लोग हैं जो देश चलाते हैं। कांग्रेस के ये सारी डिटेल एक डायरी के माध्यम से दिया जिसके अनुसार येदियुरप्पा और बीजेपी नेताओं के बीच करोड़ों का लेनदेन हुआ। इस डायरी की सच्चाई के बारे में आयकर, ईडी, सहित बीजेपी नेतृत्व से भी पूछा गया तो कोई जवाब नहीं आया।”
पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि, “बीजेपी नेतृत्व पर 1800 करोड़ की रिश्वत के इल्जाम हैं। ये वो लोग हैं जो पिछले 5 साल से इस देश को चला रहे हैं और पूरे देश की सरकार इनके हाथ में है।”
उन्होंने आगे कहा, “इस डायरी को लेकर कथित तौर से वित्त मंत्री जेटली जी के पास अधिकारी गये और सीबीडीटी चेयरमैन से शिकायत की गयी, लेकिन आगे कुछ हुआ नहीं। क्या ये सच नहीं कि आयकर विभाग ने रिश्वत के पैसों के लेनदेन के संबंध में सरकार से इजाजत मांगी कि इसकी जांच ईडी और दूसरे विभागों से करवाई जाए। लेकिन मोदी सरकार ने इसको कूड़ेदान में डाल दिया।”
Published: 22 Mar 2019, 3:50 PM IST
उन्होंने आगे कहा, “अगर डायरी में कोई सच्चाई नहीं तो मोदी जी से लेकर सारे बीजेपी नेतृत्व ने इसकी जांच क्यों नहीं करवाई। क्या आज भी प्रधानमंत्री सामने आकर ये मानेंगे कि यदि इस डायरी में कोई सच्चाई नहीं तो वो इसकी जांच करवायेंगे।”
उन्होंने पूछा, “यदि 1800 करोड़ की रिश्वत ली गयी है तो ये पैसा कहां गया? सवाल सीधे हैं और इन सवालों का जवाब चोर चौकीदार को देना है। आज ही इस डायरी की निष्पक्ष जांच का आदेश दिया जाए और लोकपाल ये तरीका है जिसके जरिये जांच की जा सकती है।”
Published: 22 Mar 2019, 3:50 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 22 Mar 2019, 3:50 PM IST