हालात

सरकार की नाकामियों के खिलाफ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ‘अंडरकरंट’ के दावे के साथ कांग्रेस ने पीएम से पूछे तीन सवाल

कांग्रेस ने कहा है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मोदी सरकार की नाकामियों के खिलाफ अंडरकरेंट है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मोदी के यूपी दौरे के संदर्भ में सरकार से तीन सवाल पूछे हैं।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश
कांग्रेस नेता जयराम रमेश 

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तर प्रदेश में जनसभा से पहले शुक्रवार को कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सरकार की नाकामियों के खिलाफ एक ‘अंडरकरंट’ (अदृश्य लहर) है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह सवाल भी किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों को क्यों नज़रअंदाज़ किया है?

प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश के गजरौला में आज (शुक्रवार को) एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आज प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश जा रहे हैं। ये हैं उनसे आज के हमारे तीन सवाल हैं। भाजपा ने उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों को क्यों नज़रअंदाज़ किया है? 20,000 करोड़ रुपये के बावजूद भी गंगा भारत की सबसे प्रदूषित नदी क्यों है? मोदी सरकार बड़े पैमाने पर हो रहे पेपर लीक को रोकने के लिए क्या कर रही है?’’

Published: undefined

उन्होंने कहा कि कृषि मंत्रालय के अनुसार उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा गन्ना उत्पादक राज्य है, फिर भी, बीजेपी सरकार ने गन्ने की क़ीमत बढ़ाने के लिए किसानों की मांग को लगातार नजरअंदाज किया है।

रमेश के अनुसार, उत्तर प्रदेश में गन्ने की क़ीमतें सिर्फ़ 360 रुपये प्रति क्विंटल हैं, जबकि यह पंजाब में 386 रुपए प्रति क्विंटल और हरियाणा में 391 रुपए प्रति क्विंटल है। उन्होंने सवाल किया क्या कि डबल इंजन की सरकार ने जनता की दुर्दशा पर अपनी आंखें मूंद ली है? उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों और मिल मजदूरों की मदद के लिए भाजपा सरकार क्या कर रही है?

रमेश ने कहा, ‘‘मोदी सरकार ने गंगा नदी में पानी की गुणवत्ता में सुधार के लक्ष्य के साथ 2014 में नमामि गंगे योजना शुरू की थी। इसके तहत 2014 और 2019 के बीच 20,000 करोड़ रुपये के ख़र्च को मंजूरी दी गई थी और 2021 तक 815 नए सीवेज उपचार संयंत्र (एसटीपी) बनाए या प्रस्तावित किए गए। जल शक्ति मंत्रालय का दावा है कि नदी की स्थिति में काफ़ी सुधार हुआ है, लेकिन जैसा कि इस सरकार के मामले में अक़्सर होता है, वह दावा भी झूठा निकला।’’

उन्होंने सवाल किया कि भारतीय करदाताओं के 20,000 करोड़ से क्या हासिल हुआ?

Published: undefined

कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘मोदी सरकार के शासनकाल में, पिछले कुछ वर्षों में सरकारी पदों पर भर्ती के लिए हुई परीक्षाओं के कम से कम 43 परीक्षा पत्र लीक हुए हैं। ऐसा होने से करीब दो करोड़ उम्मीदवार प्रभावित हुए हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के बाद परीक्षा रद्द होने से 60 लाख आवेदकों का भविष्य ख़तरे ‌में पड़ गया।’’

रमेश ने सवाल किया, ‘‘हमारे युवाओं को हुए नुक़सान की भरपाई करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के पास क्या दृष्टिकोण है? भाजपा की ‘डबल इंजन’ सरकार अपनी गलतियों को सुधारने और यह सुनिश्चित करने के लिए क्या कर रही है कि हमारे युवाओं को फिर कभी इस तरह के अन्याय का सामना न करना पड़े?’’

Published: undefined

उन्होंने कहा, ‘‘आज जब प्रधानमंत्री पश्चिम उत्तर प्रदेश का दौरा कर रहे हैं, तब यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि भले ही वह रालोद को 'इंडिया' गठबंधन से राजग में ले जाने में कामयाब हो गए हों, लेकिन असली लोकदल अभी भी 'इंडिया' के साथ है और चौधरी चरण सिंह एवं इंदिरा गांधी के होर्डिंग और बैनर्स के साथ पश्चिम उत्तर प्रदेश में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का शानदार स्वागत किया गया था।’’

उन्होंने कहा कि इस सरकार की विफलताओं के ख़िलाफ़ पूरे क्षेत्र में एक 'साइलेंट अंडरकरंट' है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined