कांग्रेस ने पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के अन्य नेताओं के चिंतन शिविर में राजस्थान के उदयपुर जाने के लिए ट्रेन की दो कोच बुक कराई है। कांग्रेस पार्टी के करीब 70 नेता तीन दिवसीय चिंतन शिविर में भाग लेने के लिए दिल्ली से उदयपुर ट्रेन से जाएंगे। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस ने इसके लिए एक ट्रेन के दो डिब्बे बुक किये हैं।
Published: 10 May 2022, 2:52 PM IST
कांग्रेस पार्टी ने रेल मंत्रालय से अलग बोगी के लिए संपर्क किया था। अन्य नेताओं के साथ राहुल गांधी भी गुरुवार, 12 मई को दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से उदयपुर के लिए मेवाड़ एक्सप्रेस ट्रेन से सफर करेंगे। जानकारी के अनुसार, रात भर का सफर होने के कारण राहुल गांधी ने ट्रेन से सफर करने का फैसला किया है। करीब 744 किलोमीटर की इस यात्रा में 12 घंटे 20 मिनट का समय लगेगा। इस दौरान ट्रेन 16 स्टेशनों पर रुकते हुए उदयपुर पहुंचेगी।
Published: 10 May 2022, 2:52 PM IST
सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी ने सोमवार शाम कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में इस ट्रेन से उदयपुर जाने का फैसला पार्टी के अन्य नेताओं से साझा किया। हालांकि राहुल गांधी ने यह पार्टी नेताओं पर छोड़ दिया कि वे चिंतन शिविर में भाग लेने के लिए वहां कैसे जाएंगे।
Published: 10 May 2022, 2:52 PM IST
सूत्रों के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश और विवेक बंसल जैसे वरिष्ठ नेताओं सहित 70 से अधिक नेता ट्रेन से उदयपुर जाएंगे। हालांकि कांग्रेस महासचिव और मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला इस ट्रेन से सफर नहीं करेंगे। ट्रेन से यात्रा करने की यह योजना राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा ट्रेन से कानपुर की यात्रा करने के कुछ समय बाद कांग्रेस पार्टी की ओर से तय की गई है।
Published: 10 May 2022, 2:52 PM IST
गौरतलब है कि कांग्रेस राजनीतिक, आर्थिक और संगठनात्मक मोर्चों पर भविष्य की रणनीति तैयार करने के लिए उदयपुर में तीन दिवसीय चिंतन शिविर आयोजित कर रही है। जोकि पार्टी की ओर से आयोजित किया जा रहा अब तक का चौथा चिंतन शिविर है। इस शिविर में पार्टी के कुल 422 नेता हिस्सा लेंगे।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: 10 May 2022, 2:52 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 10 May 2022, 2:52 PM IST