हालात

राज्यसभा में कांग्रेस का सरकार पर हमला, कहा- इस कार्यकाल में न आमदनी बढ़ी न मजदूरी, बल्कि अमीर और अधिक अमीर हुए

दिग्विजय सिंह ने कहा इस सरकार के कार्यकाल में अमीर वर्ग और अधिक अमीर हुआ जबकि गरीब वर्ग और अधिक गरीब हुआ है। उन्होंने कहा कि देश के एक प्रतिशत लोगों के पास 40 प्रतिशत संपत्ति और 24 प्रतिशत आमदनी पहुंच गई है। उन्होंने कहा ‘‘यह समानता के अधिकार का उल्लंघन है।’’

फोटो: PTI
फोटो: PTI -

मोदी सरकार पर बजट में निम्न और मध्यम वर्ग की पूरी तरह उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि उसके कार्यकाल में न तो आमदनी बढ़ी और न ही मजदूरी बढ़ी बल्कि केवल अमीर लोग ही और अधिक अमीर होते गए।

उच्च सदन में विनियोग (संख्यांक दो) विधेयक 2024 और जम्मू कश्मीर विनियोग (संख्यांक तीन) विधेयक 2024 पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कांग्रेस के दिग्विजय सिंह ने कहा कि इस बजट में संविधान का उल्लंघन हुआ है।

उन्होंने दावा किया कि इस सरकार के कार्यकाल में अमीर वर्ग और अधिक अमीर हुआ जबकि गरीब वर्ग और अधिक गरीब हुआ है। उन्होंने कहा कि देश के एक प्रतिशत लोगों के पास 40 प्रतिशत संपत्ति और 24 प्रतिशत आमदनी पहुंच गई है। उन्होंने कहा ‘‘यह समानता के अधिकार का उल्लंघन है।’’

Published: undefined

कांग्रेस सदस्य ने कहा ‘‘परिवार में अगर 100 रुपये आता है तो सबसे कमजोर बच्चे का पहले ध्यान रखा जाता है। इस देश में बजट पर पहला हक उन लोगों का होना चाहिए जिनके पास आमदनी का कोई जरिया नहीं है। उन्हें इस बजट में क्या मिला ?’’

उन्होंने कहा कि आज देश के करीब 25 प्रतिशत लोग संसाधन विहीन हैं और ‘‘हम वैश्विक भूख सूचकांक में हम 125 देशों में 111वें स्थान पर हैं।’’

सिंह के अनुसार, आर्थिक सर्वे में कहा गया है कि करीब 24 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर चले आए, लेकिन व्यक्ति के परिवार की आय में वृद्धि होने के कारण ये लोग गरीबी रेखा से बाहर आए। उन्होंने कहा ‘‘यह कथन विरोधाभासी है।’’

उन्होंने कहा ‘‘असलियत यह है कि निवल बचत लगातार घट रही है। इसका मतलब है कि गरीबी बढ़ रही है। इस वर्ग का कर्ज भी बढ़ता जा रहा है।’’

उन्होंने सरकार पर तंज करते हुए कहा ‘‘आपके कार्यकाल में आमदनी वही है, मजदूरी वही है। यह मजदूरी दस साल में एक प्रतिशत से आगे नहीं बढ़ी है। गरीब वर्ग के पास संपत्ति ही नहीं है।’’

Published: undefined

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने कहा कि सरकार ने 2015 से आज तक एक बार भी ‘लेबर कॉन्फ्रेंस’ आयोजित नहीं की, लेकिन इस अवधि में उसने 44 श्रम कानून बदल दिए और चार श्रम अदालतें बनाई गईं लेकिन यह सब बिना किसी से चर्चा के हुआ।

सिंह ने आरोप लगाया कि किसान सम्मान निधि उन किसानों को दी जा रही है जिनके पास जमीन है और भूमिहीन किसान तो किसान सम्मान निधि से वंचित ही हैं।

उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार के समय दी जाने वाले वृद्धावस्था पेंशन 200 रुपये प्रतिमाह थी और आज भी यही है। ‘‘इसमें एक रुपया भी नहीं बढ़ाया गया।’’

उन्होंने कहा कि गरीब वर्ग के साथ साथ आज मध्यम वर्ग भी परेशान है। मध्यम वर्ग के 2.2 प्रतिशत लोग कर देते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मध्यम वर्ग का कर जहां बढ़ा है वहीं कारपोरेट जगत से आने वाला कर प्रत्यक्ष कर संग्रह से भी कम हो गया है।

सिंह ने कहा ‘‘आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार 2020 से 2023 तक कारपोरेट जगत को चार गुना फायदा हुआ है। लेकिन सवाल यह है कि यह फायदा कहां गया ?’’

उन्होंने कहा कि एक साल खरबपतियों की संख्या मोदी सरकार में सबसे अधिक बढ़ी है। उन्होंने सुझाव दिया कि 300 सबसे अमीर परिवारों पर दो प्रतिशत संपत्ति कर भी लगा दिया जाए तो देश का साल भर का बजट पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा ‘‘लेकिन आप ऐसा करेंगे नहीं।’’

बेरोजगारी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने बड़ी संख्या में रोजगार देने वाले टेक्सटाइल क्षेत्र को पूरी तरह उपेक्षित कर दिया वहीं बांग्लादेश और श्रीलंका में इस क्षेत्र पर पूरा ध्यान दिया गया है। ‘‘ये देश टेक्सटाइल के क्षेत्र में आगे बढ़े हैं वहीं हम पीछे रह गए और हमारे यहां बेरोजगारी तो बढ़ ही रही है।’’

सिंह ने कहा कि कैंसर की सभी दवाओं, मशीनों को कस्टम ड्यूटी से मुक्त करना चाहिए तथा स्वास्थ्य बीमा पर से जीएसटी हटाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा पर अधिक आवंटन देना चाहिए लेकिन दोनों मंत्रालयों का बजट कम कर दिया गया है।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि एक ओर तो सरकार जम्मू कश्मीर में हालात सुधरने का दावा करती है वहीं दूसरी ओर जम्मू कश्मीर को लेकर अमेरिका ने यात्रा परामर्श जारी किया है। ‘‘अमेरिका के यात्रा परामर्श के अनुसार, जम्मू कश्मीर जाना अभी खतरे से खाली नहीं है।’’

सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर की अर्थव्यवस्था में पर्यटन का बड़ा योगदान रहता है लेकिन वहां के हालात के चलते अगर पर्यटक ही नहीं आएंगे तो वहां की अर्थव्यवस्था और रोजगार दोनों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

उन्होंने सरकार से कहा कि उसने जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा देने का वादा किया था लेकिन इस बारे में अब तक कुछ नहीं कहा है।

उन्होंने सदन में मौजूद वित्त मंत्री से सवाल किया कि प्रवर्तन निदेशालय और सीबीडीटी उनके मंत्रालय के अंतर्गत आता है फिर ‘‘ प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक और सीबीडीटी के अध्यक्ष किसे रिपोर्ट करते हैं, आपको या गृह मंत्री अमित शाह को?’’

सिंह ने कहा कि उनके पास उन विपक्षी नेताओं की सूची है जिनके खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया गया है।

उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार भ्रष्टाचार समाप्त करने की बात करती है वहीं दूसरी ओर उसकी चुनावी बॉंण्ड योजना भ्रष्टाचार से घिरी है तथा भ्रष्टाचार के कारण ही आज नयी इमारतें और पुल ध्वस्त हो रहे हैं।

सिंह ने कहा कि जो इमारतें और पुल ध्वस्त हो रहे हैं उनके ठेकेदारों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने प्रश्न किया ‘‘ऐसे ठेकेदारों पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई?’’

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया