हालात

कांग्रेस का केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन पर हमला, कहा-बहुसंख्यकों के तुष्टीकरण की कोशिश कर रहे हैं

चेन्निथला ने यह भी आरोप लगाया कि विजयन ने इस तरह के बयान देने के लिए एक पीआर एजेंसी का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि इसके पीछे एक साजिश है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

केरल में विपक्षी दल कांग्रेस ने बुधवार को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन पर बहुसंख्यकों का ‘‘तुष्टीकरण’’ करने के प्रयास का आरोप लगाया। मलप्पुरम जिले में सोने की तस्करी और हवाला मामलों के बारे में उनकी हाल की कथित टिप्पणियों का हवाला देते हुए, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने मांग की कि विजयन राज्य के लोगों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगें।

चेन्निथला ने यह भी आरोप लगाया कि विजयन ने इस तरह के बयान देने के लिए एक पीआर एजेंसी का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि इसके पीछे एक साजिश है।

Published: undefined

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने मंगलवार को स्पष्ट किया था कि विजयन ने कभी किसी विशेष स्थान या क्षेत्र का उल्लेख नहीं किया, न ही उन्होंने अपने बयान में ‘‘राज्य विरोधी’’ या ‘‘राष्ट्र विरोधी गतिविधियों’’ शब्दों का इस्तेमाल किया।

चेन्निथला ने मुंबई में संवाददाताओं से कहा कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद, विजयन ने ‘‘अल्पसंख्यकों को छोड़ दिया’’ और ‘‘बहुसंख्यक’’ का समर्थन हासिल करने के लिए उनके ‘‘तुष्टीकरण’’ की कोशिश कर रहे हैं।

यह आरोप मुख्यमंत्री के उस बयान के एक दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि राज्य में सत्तारूढ़ माकपा बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक दोनों सांप्रदायिकता का विरोध करती है और किसी भी पक्ष के साथ समझौता नहीं करेगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined