हालात

कांग्रेस का केंद्र पर हमला, कहा- PM मोदी कितनी भी गिनाएं उपलब्धियां, आसमान छू रही महंगाई

एक्स पर एक पोस्ट में पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने कहा, "प्रधानमंत्री और उनका इकोसिस्टम चाहे कितनी भी उपलब्धियां गिनाएं, वास्तविकता यह है कि सरकार मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने में विफल रही है।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश
कांग्रेस नेता जयराम रमेश फोटो: IANS

 कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मंगलवार को महंगाई और बेरोजगारी को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कितनी भी बार उपलब्धियां गिनाएं, महंगाई आसमान छू रही है।" उन्होंने कहा कि सरकार कोई ठोस कदम उठाने के बजाय सिर्फ मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।

Published: undefined

एक्स पर एक पोस्ट में पार्टी के महासचिव रमेश ने कहा, "प्रधानमंत्री और उनका इकोसिस्टम चाहे कितनी भी उपलब्धियां गिनाएं, वास्तविकता यह है कि सरकार मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने में विफल रही है। जरा इस रिपोर्ट को देखें - थाली" एक साल में 24 फीसदी महंगा हो गया है।

उन्होंने एक समाचार रिपोर्ट संलग्न करते हुए कहा, "एक तरफ, बेरोजगारी रिकॉर्ड तोड़ रही है। दूसरी तरफ, मुद्रास्फीति आसमान छू रही है और कुछ ठोस उपाय करने के बजाय, सरकार केवल इन मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।"

कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार पर हमलावर है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined