हालात

कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला, कहा- महंगाई-बेरोजगारी के रूप में देश को मिले दो बड़े धोखे, लोगों को खाने के लाले

कांग्रेस ने खुदरा मुद्रास्फीति की दर के 7.35 फीसदी तक पहुंच जाने को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार ने महंगाई और बेरोजगारी के रूप में देश को दो बड़े धोखे दिये हैं। उन्होंने आगे कहा कि ‘शासन नहीं विभाजन’ बीजेपी का नया नारा बन गया है।

फोटो: Getty Image
फोटो: Getty Image 

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा, “महंगाई और बेरोजगारी के रूप में मोदी सरकार ने देश को दो धोखे दिए हैं। देश में महंगाई चरम सीमा पर है। आम आदमी का बजट गड़बड़ा गया है। देश के लोगों को खाने के लाले पड़ गए। शायद 2012-13 के बाद पहली बार महंगाई इतनी चरम सीमा पर पहुंची है। 2013-14 में ‘अबकी बार, महंगाई पर वार’ की बात करने वाले मोदी जी चुप बैठे हैं और महंगाई डायन की भांति हर रोज बढ़ती जा रही है।”

Published: undefined

उन्होंने आगे कहा, “खुदरा महंगाई जुलाई 2019 में 3.15% थी, अगस्त में 3.28%, सितंबर में 3.99%, अक्टूबर में 4.62%, नवम्बर में 5.54% और दिसंबर में 7.35% हो गई। जनवरी-20 में महंगाई 8% को छू रही है। बीजेपी सरकार नकारा और निकम्मी है। न प्रधानमंत्री कोई जवाब देते, न खाद्य मंत्री।”

Published: undefined

उन्होंने आगे कहा, “बीजेपी को न महंगाई की परवाह है और न ही जनमानस की की कोई चिंता। नवंबर 2013 के मुकाबले आज खाद्य पदार्थों की महंगाई चरम सीमा पर है। सब्जियों के दाम 60%, दालों के 15.5%, खाद्य और पेय पदार्थों के 12.5%, मसालों के 6% बढ़ गए। अब शाकाहारी होना भी अपराध हो गया।”

Published: undefined

उन्होंने आगे कहा, “2014 में प्याज का दाम ₹8 प्रति किलो था, आज ₹85 हो गया। टमाटर ₹14 प्रति किलो था, आज ₹39 हो गया। आलू का दाम ₹8 प्रति किलो था, आज ₹29 हो गया। लहसुन ₹290 प्रति किलो हो गया। गोभी ₹58 प्रति किलो हो गई। हर खाद्य पदार्थ महंगा हो गया है।”

Published: undefined

उन्होंने आगे कहा, “गरीब आदमी न आटा खरीद सकता, न चावल, न प्याज, न टमाटर, न लहसुन, न दाल खरीद सकता। ऐसे में गरीब आदमी कैसे जिएगा? महंगाई ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है। केवल बीजेपी की आय बढ़ी है। लगभग 1450% एक तरफ महंगाई बढ़ रही है, दूसरी तरफ बीजेपी की आय। आरबीआई के आंकड़े कहते हैं कि 2019-20 में 16 लाख नौकरियां कम हो गई। इस साल 50 हजार सरकारी नौकरियां खत्म होने का अनुमान है।”

Published: undefined

उन्होंने आगे कहा, “Oyo कम्पनी ने 1000 कर्मचारी और वॉलमार्ट में 50 बड़े अधिकारी हटा दिए। ऑटो सेक्टर 20 साल के निचले पायदान पर है। पिछले एक साल में लगभग 50 लाख नौकरियां इस देश में चली गई। इन सबके बीच प्रधानमंत्री कहां है? प्रधानमंत्री का काम अब शासन नहीं, विभाजन बन गया है।”

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया