हालात

कांग्रेस का BJP पर हमला, कहा- उत्तराखंड में बेरोजगारी, पलायन और कानून व्यवस्था के मोर्चे पर विफल रही सरकार

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि उत्तराखंड एक ऐसा राज्य है जो हाल के वर्षों में भयंकर बेरोज़गारी, अभूतपूर्व पलायन, ध्वस्त होती अवसंरचना और कानून व्यवस्था के बिगड़ते हालात के कारण त्रस्त रहा है।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश
कांग्रेस नेता जयराम रमेश 

कांग्रेस ने उत्तराखंड के रुद्रपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा से पहले मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्र एवं राज्य सरकार प्रदेश में बेरोजगारी, पलायन, खराब अवसंरचना और कानून व्यवस्था की स्थिति का समाधान करने में विफल रही हैं।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी आज उत्तराखंड के रुद्रपुर का दौरा कर रहे हैं। उत्तराखंड एक ऐसा राज्य है जो हाल के वर्षों में भयंकर बेरोज़गारी, अभूतपूर्व पलायन, ध्वस्त होती अवसंरचना और कानून व्यवस्था के बिगड़ते हालात के कारण त्रस्त रहा है।’’

Published: undefined

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री इस अवसर पर तीन सवालों पर अपनी बात रखेंगे। उनकी सरकार राज्य में कोई सार्थक सुधार करने में विफल क्यों रही है ?’’

रमेश ने उत्तराखंड से पलायन की समस्या का उल्लेख करते हुए दावा किया कि ‘भाजपा सरकार उत्तराखंड की सबसे बड़ी चुनौतियों - बेरोज़गारी और पलायन का समाधान करने में पूरी तरह से नाकाम रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘वर्ष 2021 में, एक आरटीआई आवेदन से पता चला कि पिछले 10 वर्षों में 5 लाख लोग राज्य से बाहर चले गए हैं और पलायन करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है।’’

Published: undefined

उन्होंने सवाल किया, ‘‘मोदी सरकार राज्य से बड़े पैमाने पर हो रहे इस पलायन को रोकने के लिए, गंभीर बेरोज़गारी संकट के समाधान के लिए, या कम से कम लगातार हो रहे पेपर लीक को रोकने के लिए क्या कर रही है?’’

रमेश ने अंकिता भंडारी हत्याकांड का हवाला देते हुए कहा कि घटना के 18 महीने बाद भी न्याय नहीं हुआ।

उन्होंने कहा, ‘‘इस मामले में मुख्य आरोपी रिज़ॉर्ट के मालिक और भाजपा नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य हैं। अंकिता की मां के नेतृत्व में, आरएसएस महासचिव अजय कुमार की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर राज्य भर में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।’’

कांग्रेस नेता ने सवाल किया, ‘‘प्रधानमंत्री यह सुनिश्चित करने के लिए क्या कर रहे हैं कि अंकिता के परिवार को न्याय मिले? क्या न्याय की इस प्रक्रिया में बाधा डालने वाले भाजपा नेताओं के ख़िलाफ़ कोई कार्यवाही होगी?’’

रमेश ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी बुनियादी ढांचे के विकास को अपनी सरकार की एक प्रमुख उपलब्धि बताते हैं, जबकि उत्तराखंड के मामले में यह पूरी तरह से ग़लत है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह राज्य हाल के वर्षों में बेतरतीब, गैर-जिम्मेदाराना और भ्रष्ट बुनियादी ढांचे के विकास के कारण कई आपदाएं देखने को मजबूर हुआ है। जोशीमठ जनवरी 2023 में तेज़ी से "धंसना" शुरू हो गया था।’’

रमेश ने सवाल किया, ‘‘भाजपा सरकार उत्तराखंड में बुनियादी ढांचे का विकास किसके लिए कर रही है - ठेकेदारों के लिए या लोगों के लिए? भूस्खलन और भूकंपीय आपदाओं से ग्रस्त क्षेत्र में, भाजपा सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए क्या कर रही है कि सुरक्षा संबंधी दिशानिर्देशों का उल्लंघन न हो, और जनता का पैसा बर्बाद न हो?’

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined