कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस को संबोधित करते हुए रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन की उस चिट्ठी का जिक्र किया जो उन्होंने गवर्नर रहते हुए प्रधानमंत्री मोदी को लिखी थी। इस चिट्ठी में राजन ने कुछ बड़े लोगों के खिलाफ पीएम से कार्रवाई करने की अपील की थी। कांग्रेस का दावा है कि राजन ने मोदी को जो लिस्ट सौंपी थी उसमें मेहुल चौकसी और नीरव मोदी का भी नाम था।
पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन मे संसदीय पैनल को भेजी अपनी रिपोर्ट में कहा था कि उन्होंने धोखाधड़ी से जुड़े हाई प्रोफाइल मामलों की एक सूची प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी थी, लेकिन उन्हें पता नहीं है कि उस पर कोई कार्रवाई हुई भी या नहीं।
Published: undefined
कांग्रेस ने इसके साथ एनपीए के सवाल पर भी मोदी सरकार पर पलटवार किया है। कांग्रेस ने कहा कि जब 2014 में यूपीए सत्ता से बाहर हुई, उस समय 2 लाख 83 हजार करोड़ रुपए के एनपीए थे। पिछले 52 महीनों में एनपीए बढ़कर 12 लाख करोड़ रुपए के हो गए हैं।
कांग्रेन ने सरकार से पूछा कि आखिर इसका जिम्मेदार कौन है?
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined