हालात

कांग्रेस ने 16 सदस्यीय केंद्रीय चुनाव समिति का किया ऐलान, खड़गे, सोनिया, राहुल के नाम शामिल

चुनाव समिति में अंबिका सोनी, मधुसूदन मिस्त्री, अधीर रंजन चौधरी, सलमान खुर्शीद, एन उत्तम कुमार रेड्डी, छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टी एस सिंह देव, के जे जॉर्ज, प्रीतम सिंह, मोहम्मद जावेद, अमी याग्निक, पी एल पुनिया, ओमकार मरकाम और वेणुगोपाल के नाम भी शामिल हैं।

कांग्रेस ने 16 सदस्यीय केंद्रीय चुनाव समिति का किया ऐलान
कांग्रेस ने 16 सदस्यीय केंद्रीय चुनाव समिति का किया ऐलान फोटोः IANS

देश के कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों और 2024 में तय लोकसभा चुनाव के लिए बड़ा कदम उठाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति का गठन कर दिया। इस 16 सदस्यीय समिति में खड़गे के साथ सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अंबिका सोनी और सलमान खुर्शीद समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं को शामिल किया गया है।

Published: undefined

आधिकारिक विज्ञप्ति जारी करते हुए कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्रीय चुनाव समिति का गठन किया है। समिति में खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अलावा वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी, मधुसूदन मिस्त्री, अधीर रंजन चौधरी, सलमान खुर्शीद, एन. उत्तम कुमार रेड्डी, छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस. सिंह देव, केजे. जॉर्ज, प्रीतम सिंह, मोहम्मद जावेद, अमी याग्निक, पीएल. पुनिया, ओमकार मरकाम और वेणुगोपाल के नाम शामिल हैं।

Published: undefined

कांग्रेस ने पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति का गठन पांच राज्यों- मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में इसी साल होने वाले महत्वपूर्ण विधानसभा चुनावों से कुछ दिन पहले और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों से लगभग सात महीने पहले करके साफ कर दिया है कि पार्टी ने चुनावों के लिए अपनी तैयारियों तेज कर दी है।

Published: undefined

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी प्रमुख नियुक्त होने के लगभग 10 महीने बाद हाल ही में कांग्रेस कार्यसमिति का पुनर्गठन किया था। पुनर्गठित सीडब्ल्यूसी में 39 नियमित सदस्य, 32 स्थायी आमंत्रित सदस्य और 13 विशेष आमंत्रित सदस्य हैं। इनमें 15 महिलाएं और सचिन पायलट और गौरव गोगोई जैसे कई नए चेहरे शामिल हैं, जो नियमित सदस्यों में से हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined