कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को चार और उम्मीदवार घोषित किए जिसमें कोल्हापुर उत्तर सीट भी शामिल है जहां उम्मीदवार बदला गया है।
पार्टी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपने दो उम्मीदवारों की तीसरी और अंतिम सूची भी जारी की है। कांग्रेस ने महाराष्ट्र के लिए अब तक कुल 102 उम्मीदवार घोषित किए हैं। उसने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कुल 30 उम्मीदवार घोषित किए हैं।
Published: undefined
महाराष्ट्र के लिए जारी कांग्रेस उम्मीदवारों की नयी सूची के अनुसार, कोल्हापुर उत्तर से मधुरिमा राजे छत्रपति को टिकट दिया गया है। पहले इस सीट से राजेश भरत लटकर को उम्मीदवार घोषित किया गया था।
पार्टी ने शोलापुर शहर मध्य से चेतन नरोट को उम्मीदवार बनाया है। अकोला पश्चिम से साजिद खान मन्नान खान और कोलाबा से हीरा देवासी को टिकट दिया गया है।
कांग्रेस ने झारखंड के बोकारो से श्वेता सिंह और धनबाद से अजय दुबे को उम्मीदवार बनाया है। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा। झारखंड में दो चरण में 13 और 20 नवंबर को मतदान होगा। दोनों राज्यों में मतगणना 23 नवंबर को होगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined