हालात

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर, कल रात से 13 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन, केवल आवश्यक सेवाओं को छूट

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने कल रात 10 बजे से 13 जुलाई की शाम तक पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगाने का आदेश जारी किया है। आज एक दिन में प्रदेश में कोरोना के 1248 नए केस मिले, जिसके बाद सरकार ने लॉकडाउन का फैसला लिया।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

उत्तर प्रदेश में लागातार खतरनाक होते कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने कल सुबह 10 बजे से 13 जुलाई की शाम तक पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगाने का आदेश जारी कर दिया है। इस दौरान सभी कार्यालय, बाजार और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। हालांकि, आवश्यक सेवाओं को अनुमति होगी और ट्रेनों का संचालन भी जारी रहेगा।

Published: 09 Jul 2020, 11:01 PM IST

बता दें कि पूरा उत्तर प्रदेश इस समय कोरोना वायरस की चपेट में आता दिख रहा है। सूबे में हर दिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में रिकॉर्ड 1248 नए मामले सामने आए हैं। इस समय राज्य में एक्टिव कोरोना केसों की कुल संख्या 10,373 हो गई है। अब तक सूबे में कोरोना से 862 लोगों की मौत हो चुकी है।

Published: 09 Jul 2020, 11:01 PM IST

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक प्रदेश में कुल 10,36,106 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। वर्तमान में यूपी में कोरोना के 10 हजार 373 सक्रिय मरीज हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं अब तक कोरोना से 862 लोगों की मौत हो चुकी है।

Published: 09 Jul 2020, 11:01 PM IST

गौरतलब है कि अब तक प्रदेश की बीजेपी सरकार कोरोना को नियंत्रित करने का दावा कर रही थी और प्रदेश में कोरोना के तेजी से फैलने को लेकर प्रकट की जा रही आशंकाओं को सिर से खारिज करते हुए सबकुछ खोलने का आदेश दे रही थी। लेकिन अचानक से बीते 10 दिनों में प्रदेश में कोरोना के नए केसों की बाढ़ आ गई। रोज 500 से ऊपर नए केस मिलने लगे। जो आज बढ़कर एक हजार की संख्या को पार कर गया। अब जब हालात बेकाबू नजर आने लगे तब जाकर योगी सरकार की नींद टूटी तो उसने लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया।

Published: 09 Jul 2020, 11:01 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 09 Jul 2020, 11:01 PM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया