हालात

बिहार में LJP सांसद पशुपति पारस और प्रिंस राज के खिलाफ कोर्ट में शिकायत, धोखधड़ी और विश्वासघात का आरोप

कुंदन कुमार नाम के शख्स ने अपनी शिकायत में कहा कि इस घटना से वे इतने मर्माहत हैं कि उन्हें न्यायालय की शरण में आना पड़ा है। उन्हें उम्मीद है कि चिराग पासवान को कोर्ट से न्याय जरूर मिलेगा। कुंदन के वकील ने बताया कि मामले की अगली सुनवाई 21 जून को होगी।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

बिहार के कद्दावर दिवंगत नेता रामविलास पासवान की बनाई पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी पर कब्जे के लिए जारी आंतरिक लड़ाई अब अदालत तक पहुंच गई है। बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में बुधवार को सांसद पशुपति कुमार पारस और प्रिंस राज और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें धोखधड़ी और विश्वासघात का आरोप लगाया गया है।

Published: undefined

मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में सामाजिक कार्यकर्ता कुंदन कुमार ने आईपीसी की धारा 420, 406/34 के तहत शिकायत पत्र दायर किया है। कुंदन कुमार ने अपनी शिकायत में कहा है कि पशुपति कुमार पारस और प्रिंस कुमार ने अन्य सांसदों और नेताओं को दिगभ्रमित कर वास्तविक तथ्यों को छिपाते हुए पार्टी के खिलाफ खुद बगावत करते हुए अन्य नेताओं को बगावत के लिए उकसाया और साथ ही कमान अपने हाथों में ले लिया।

Published: undefined

कुंदन कुमार ने कहा कि इस घटना से वे इतने मर्माहत है कि उन्हें न्यायालय की शरण में आना पड़ा है। उन्हें उम्मीद है कि चिराग पासवान को न्यायालय से न्याय जरूर मिलेगा। कुंदन के अधिवक्ता कमलेश कुमार ने बताया कि इस मामले की अगली सुनवाई 21 जून को होगी। उन्होंने कहा कि एलजेपी की घटना के बाद कुंदन कुमार को सदमा लगा है और उनका इलाज कराना पड़ा है।

Published: undefined

बता दें कि चाचा पशुपति पारस समेत पांच सांसदों द्वारा बगावत के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संसदीय दल के नेता के पद से हटाए गए चिराग पासवान ने बुधवार को पहली बार इस मुद्दे पर प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी बात रखी और चाचा से मिले धोखे के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ने का भी ऐलान किया। साथ ही चिराग ने कानूनी लड़ाई लड़ने का भी ऐलान किया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined