हालात

महंगे पेट्रोल-डीजल से आम आदमी बेहाल, सरकार मालामाल, सड़कों पर विपक्ष

भारत में पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़त देखी जा रही है। एक तरफ आम नागरिक बढ़ती कीमतों पर दुख जता रहा है तो दूसरी ओर विपक्ष इस मसले को लेकर सड़कों पर उतर चुका है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

भारत में पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़त देखी जा रही है। एक तरफ आम नागरिक बढ़ती कीमतों पर दुख जता रहा है तो दूसरी ओर विपक्ष इस मसले को लेकर सड़कों पर उतर चुका है। दिल्ली के मान सिंह मार्ग स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवा रहे आम नागरिक ने बढ़ती कीमतों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, 'आए दिन बढ़ते पेट्रोल की कीमतों से बजट बिगड़ने लगा है।' मोटर साइकिल में पेट्रोल भरवा रहे विजय ने कहा , "इतनी कमाई है नहीं, तेल का दाम बढ़ रहा है। इंसान 200 रुपये का तेल डलवाएगा तो खाएगा क्या ? यदि तेल के दाम ही बढाने है तो आम इंसान की तनख्वाह पर भी गौर किया जाए।"

Published: 11 Jun 2021, 8:59 PM IST

विजय के अलावा अमित भी अपनी राय रखते हुए कहते हैं, "गाड़ी चलाना बंद करना पड़ेगा, अब साइकिल चलाना शुरू करना पड़ेगा। जब मैंने स्कूटर चलाना शुरू किया था तो 60 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल डलवाता था लेकिन अब 95 रुपए पेट्रोल भरवा रहा हूं। बढ़ती कीमतों से परेशान हूं।"

वहीं जितेंद्र कुमार ने कहा कि, "महंगाई सरकार की तरफ से बढाई जा रही है इससे परेशानी हो रही है। पहले ही इतना खराब समय चल रहा है। इसमें इतना पेट्रोल के दाम भड़ाना दिक्कत आ रही है।"

Published: 11 Jun 2021, 8:59 PM IST

दरअसल तेल कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। भारतीय बाजार में आज पेट्रोल 29 पैसे प्रति लीटर और डीजल 28 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।

तेल कीमतों में हुए बदलावों के बाद शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 95.85 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया तो वहीं डीजल का रेट 86.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

दिल्ली के अलावा कोलकाता में पेट्रोल 95.80 रुपये और डीजल 89.60 रुपये का हो गया है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 101.04 रुपये और डीजल 94.15 रुपये हो गया है। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल 97.19 रुपये और डीजल 91.42 रुपये पहुंच गया है।

Published: 11 Jun 2021, 8:59 PM IST

विपक्ष भी अब देशभर में इन कीमतों के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं, कांग्रेस भी आज देश के सभी पेट्रोल पम्पों पर प्रदर्शन किया।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा , "जब देश आपदा में था, लोग आर्थिक संकट झेल रहे थे। तब सरकार ने पेट्रोल डीजल पर टैक्स लगाकर 2.5 लाख करोड़ कमाए।"

Published: 11 Jun 2021, 8:59 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 11 Jun 2021, 8:59 PM IST